सुरेश रैना

विश्व भर में कोरोना वायरस से लोगो को बहुत परेशानी हो रही है. अब तक इसके कारण 1.70 लाख लोग अपनी जान गँवा चुके हैं. जबकि 24.83 लाख लोग इससे प्रभावित हो चुके हैं. क्रिकेट इससे बहुत प्रभावित है. इन्स्टाग्राम लाइव के दौरान सुरेश रैना ने युजवेंद्र चहल से पूछा कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल क्यों नहीं जीत पाती है.

सुरेश रैना ने चहल से पूछा आईपीएल क्यों नहीं जीत पाती है आरसीबी

सुरेश रैना

भारत में कोरोना वायरस के कारण 18601 केस सामने आ चुके हैं. जबकि 3252 लोग अब तक ठीक भी हो चुके हैं. हालाँकि 590 लोगो ने अपनी जान भी गँवा दी है. भारत में इस समय 3 मई तक लॉकडाउन चल रहा है. क्रिकेट अभी पूरी तरह से बंद हो गया है. जिसके कारण क्रिकेटर सोशल मीडिया पर खिलाड़ी एक्टिव नजर आ रहे हैं.

Advertisment
Advertisment

अब सुरेश रैना और युजवेंद्र चहल इन्स्टाग्राम पर लाइव के दौरान जुड़े हुए थे. जहाँ पर सुरेश रैना ने चहल से आरसीबी के अब तक आईपीएल नहीं जीत की वजह पूछा तो उसकी वजह बताते हुए चहल ने लाइव के दौरान कहा कि

” बल्लेबाजी तो आरसीबी की अच्छी ही रहती है लेकिन आखिरी ओवरों में हमारा खराब प्रदर्शन होता है. आखिरी 2-3 ओवरों में हम कई मैच हारे हैं. हमारे तेज गेंदबाज युवा हैं, इसलिए थोड़ी परेशानी हुई.”

युजवेंद्र चहल ने बताया क्यों करते हैं आक्रामक जश्न

सुरेश रैना ने युजवेंद्र चहल से पूछा आईपीएल क्यों नहीं जीत पाती है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मिला ये जवाब 1

विकेट लेने के बाद युजवेंद्र चहल बहुत आक्रामक जश्न मनाते हुए नजर आते हैं. जिसकी वजह भी सुरेश रैना ने चहल से पूछी तो कप्तान विराट कोहली का जिक्र करते हुए इन्स्टाग्राम लाइव के दौरान कहा कि

” विराट कोहली बहुत ज्यादा जोश में खेलते हैं. जब मैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में आया था तो विराट कोहली इतने जोश में होते थे कि मैं विकेट के लिए बल्लेबाज की ओर भागता था. उन्हें देखने के बाद मैं भी आक्रामक जश्न मनाने लगा जिसके बाद मुझे कई बार अंपायर के द्वारा चेतावनी भी मिली. विराट कोहली की वजह से मेरे अंदर जोश आता था. कई बार मैं जुर्माना लगने से बचा था.”

अपनी गेंदबाजी के बारें में भी बोले चहल

सुरेश रैना ने युजवेंद्र चहल से पूछा आईपीएल क्यों नहीं जीत पाती है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मिला ये जवाब 2

Advertisment
Advertisment

छोटे फ़ॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे भारतीय टीम के युजवेंद्र चहल से जब उनकी गेंदबाजी में सफलता के बारें में रैना ने पूछा तो उसके बारें में बोलते हुए चहल ने कहा कि

” चिन्नास्वामी के मैदान पर छक्के तो लगते ही हैं, ये बात मुझे पता है, इसलिए मैंने छक्कों के बारे में ही सोचना छोड़ दिया है. मैं बस ये सोचता हूं कि विकेट कैसे लिया जाए. मैंने गेंद को विकेट के काफी बाहर डालना शुरू किया जिसके बाद बल्लेबाज मुझे आगे निकल नहीं खेलते थे.”