सुरेश रैना के छक्के से 6 वर्ष का बच्चा हुआ चोटिल 1

भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचो की सीरीज का अंतिम मैच एम चिदंबरम, बैंगलोर में खेला गया. इस मैच को स्टेडियम देखने एक 6 वर्ष का बच्चा पंहुचा. रैना ने 63 रनों की पारी के दौरान 5 छक्के लगायें जिसमे से एक छक्के से 6 वर्ष का बच्चा चोटिल हुआ. चोट लगने के बाद बच्चे को प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया.

डॉक्टर मैथ्यू चंडी ने पीटीआई को बताया,

Advertisment
Advertisment

“सुरेश का छक्का 6 वर्षीय सतीश के लगा, जिससे उनकी जांघ में चोट आई हैं. इलाज के लिए सतीश को कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ स्टेडियम के मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया.”विडियो : मैदान पर फिर दिखा सुरेश रैना का सुपरमैन अवतार

आगे डॉक्टर ने कहा,

“उसने मामूली दर्द की शिकायत की थी. हम उसे प्राथमिक उपचार दिया और 10 मिनट के बाद, उन्होंने बाकी मैच देखने के लिए मुक्त किये जाने की अनुरोध किया. हमने उनकी मांग पूरी किया.”

सुरेश रैना के छक्के से 6 वर्ष का बच्चा हुआ चोटिल 2
डॉक्टर ने कहा, अगर गेंद बच्चे के सर या गर्दन में लगती तो यह उनके लिए घातक हो सकता हैं.

Advertisment
Advertisment

“क्यूंकि 6 वर्ष का बच्चा इस तरह की चोट को सहन करने में सक्षम हो होता.”

इससे पहले अप्रैल 2012 में इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान भी 10 साल की लड़की के चेहरे पर गेंद लगी थी. पुणे वारियर्स और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के बीच खेले गए के दौरान यह  हादसा हुआ था.

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.