आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के बचे टिकटों की बिक्री 27 अक्टूबर से 1

दुबई, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)| अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को चैम्पियंस ट्रॉफी-2017 के शेष बचे टिकटों की बिक्री 27 अक्टूबर से शुरू करने की घोषणा की। आईसीसी एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि 60 देशों के प्रशंसकों ने सितंबर में 4,17,000 टिकटों के लिए आवेदन किया था।

यह भी पढ़े : जानिए क्लैश ऑफ़ चैंपियंस में ऑफ़ एयर होने के बाद क्या हुआ

Advertisment
Advertisment

अगले साल इंग्लैंड की मेजबानी में 1-18 जून के बीच होने वाले चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए शेष टिकटों की बिक्री अक्टूबर में शुरू की जाएगी।

गौरतलब है कि भारत बनाम पाकिस्तान, इंग्लैंड बनाम आस्ट्रेलिया और फाइनल मैच के टिकटों की मांग अधिक है। इसके अलावा और बांग्लादेश तथा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले शुरुआती मुकाबलों के टिकटों के लिए भी होड़ लगी है।

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा, “न केवल ब्रिटेन, बल्कि विश्व भर में फैले क्रिकेट प्रशंसकों की ओर से मिली ये बेहतरीन प्रतिक्रिया है। 15 में से 11 मुकाबलों के लिए प्रशंसकों की होड़ इस खेल की लोकप्रियता को दर्शाता है।”

इसके साथ ही अगले साल फरवरी में उन टिकटों की बिक्री के लिए अलग प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिन्हें पहले कुछ प्रशंसकों द्वारा खरीदा जा चुका था लेकिन अब उन्होंने खरीदी टिकटें वापस कर दी हैं। इस तरह के टिकटों की भी बिक्री की जाएगी।

Advertisment
Advertisment