IND vs SL: Suryakumar Yadav ने राहुल द्रविड़ के लिए कही दिल छू लेने वाली बात

Suryakumar Yadav :भारत और श्रीलंका के बीच 3 T20I मैचों की सीरीज आज राजकोट में सम्पन्न हुई। तीसरा मैच भारत ने शानदार तरीके से अपने नाम किया। सीरीज के इस निर्णायक मैच में भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीत के बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय बल्लेबाजों ने हार्दिक के इस फैसले को सही साबित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।

सूर्यकुमार यादव के शानदार शतक की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 228 रनों का पहाड़ स स्कोर बनाया। जिसे चेस करनी उतरी श्रीलंकन टीम के पसीने छूट गए। पूरी टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और मात्र 16.4 ओवर में 137 रन बनाकर पूरी टीम पवेलियन लौट गई।

Advertisment
Advertisment

तूफ़ानी पारी के लिए Suryakumar Yadav को मिला प्लेयर ऑफ द मैच

'वो मुझे हमेशा कहते हैं कि..' सूर्या ने राहुल द्रविड़ के लिए कही दिल छू लेने वाली बात, इन्हें दिया अपनी शतकीय पारी का श्रेय 1

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 228 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसमें सबसे बड़ा योगदान रहा नए मिस्टर 360. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का। सूर्या ने इस मैच में अपने T20I करिअर की तीसरा सैंकड़ा जड़ा। T20I  फॉर्मैट में अब शतकों के मामले में वो सिर्फ रोहित शर्मा के पीछे हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा 4 शतक लगाये हैं। इस मैच में सूर्य ने 51 गेंदों में 112 रनों की शानदार पारी खेली।

Suryakumar Yadav ने इस दिग्गज को दिया अपनी पारी का श्रेय

मैच प्रेज़न्टैशन में हर्षा भोगले से बात करते हुए सूर्यकुमार यादव ने बताया  ,”मेरे लिए यह बहुत ज़रूरी है कि ख़ुद पर थोड़ा-सा दबाव जाए और अभ्यास के दौरान वह सारी चीज़ें करें, जो आप मैदान पर करना चाहते हैं। मैं चीज़ों को काफ़ी साधारण रखते हुए गुणवत्तापूर्ण अभ्यास करना चाहता हूं। कुछ एक ऐसे शॉट होते हैं, जो मैं पहले से सोच कर रखता हूं, लेकिन कई ऐसे शॉट भी हैं जिसका प्रयोग मैं अलग-अलग गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ करता हूं। राहुल द्रविड़ मुझे बस कहते हैं कि अपने खेल का आनंद लो और मैं वहीं करने का प्रयास करता हूं।” 

आपको बता दें इस T20I  सीरीज के बाद भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज होनी है। जिसका पहला मुकाबला 10 जनवरी को खेला जाएगा।

Advertisment
Advertisment

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.