VIDEO: अब IPL में अब 10 विकेट लेना चाहते हैं आकाश मधवाल, सूर्या का रिएक्शन हुआ वायरल

आकाश मधवाल: आईपीएल 2023 के आखिरी बचे हुए कुछ मैचों मे कल 24 मई को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाएंटस के बीच एलिमिनेटर मैच खेला गया जिसमे मुंबई इंडियंस ने अपने शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी के मदद से लखनऊ को 81 रनों से मत दे दिया। मुंबई इंडियंस के लिए इस मैच मे हीरो कि बात करे तो यॉर्कर स्पेसलिस्ट आकाश मधवाल थे।

जिन्होंने अपने शानदार गेंदबाजी से लखनऊ पाँच महत्वपूर्ण बल्लेबाजी को डगाउट की ओर का रास्ता दिखाया। इन्ही के साथ आकाश मधवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमे सूर्या, आकाश के मजे लेते हुए दिख रहे है।

आकाश मधवाल के बातों पर सूर्यकुमार यादव ने लिए मजे

VIDEO: 5 विकेट से नहीं भरा मन, अब IPL में अब 10 विकेट लेना चाहते हैं आकाश मधवाल, सूर्या का रिएक्शन हुआ वायरल 1

आईपीएल का एलिमिनेटर मैच मे जीत हासिल करने के बाद मुंबई इंडियस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आकाश मधवाल का इंटरव्यू ले रहे थे जिसके वीडियो को आईपीएल के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया गया है। जिसमे दोनों खिलाड़ी एक दूसरे से बात कर रहे है। वायरल वीडियो की शुरुआत मे सूर्यकुमार यादव सबसे पहले आकाश से उनके मैजिकल स्पेल के बारे में पूछते हैं। जिसके जवाब में आकाश कहते हैं, “भैया बस मैं मेहनत कर रहा था, अभी भी ये आंकड़े मेरे लिए कुछ नहीं हैं, मैं और अच्छा करना चाहता हूं।”

आकाश बस इतना बोला ही तह कि सूर्या ने आकाश के मजे ले लिए। उन्होंने कहा- “अब 10 विकेट लेगा क्या?”  जिस पर आकाश जवाब देते हुए कहते है- “नहीं, अभी और लेने हैं। ये हमारे लिए जरूरी मैच था इसलिए योगदान देना जरूरी था। करना था तो करना था, करो या मरो जैसी परिस्थिति थी।” इसके बाद सूर्या ने आगे कहा, “अभी ये थोड़ा मोडेस्ट हो रहा है, कह रहा है 10 विकेट लेगा लेकिन आज जो इसका स्पेल आया है वो बहुत जरूरी टाइम पर आया है और वो भी तब जब टीम को सबसे ज्यादा जरूरत थी। 

मुंबई इंडियंस ने किया लखनऊ को आईपीएल से बाहर

आईपीएल के अहम मैच मे मुंबई के गेंदबाजों के काफी खतरनाक गेंदबाजी किया। इस मैच मे टॉस जीत मुंबई इंडियंस ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया और बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 182 रन बना दिए लेकिन वहीं जब इन रनों का पीछा करने आई लखनऊ की  टीम ने मुंबई के गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए।

182 रनों का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 16.3 ओवर मे ही पूरी टीम 101 रनों पर सिमट गई। मुंबई की ओर से गेंदबाजी करते हुए जहां आकाश ने 5 विकेट चटकाए वहीं क्रिस जोर्डेन और पीयूष चावला ने एक एक विकेट अपने नाम किये।