सूर्यकुमार यादव किस किस्म के बल्लेबाज हैं ये तो अब सबको पता चल गया है। सूर्यकुमार क्रिकेट की दुनिया के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं जो पहली ही गेंद से आक्रामक रुख को अपनाने में जरा भी नहीं सोचते हैं। सूर्यकुमार यादव उन चुनिंदा बल्लेबाजों में शामिल हैं जो गेंद को मैदान के चारों ओर भेजने में सक्षम हैं।
सूर्य कुमार यादव भले ही आज वनडे और टेस्ट क्रिकेट में फॉर्म से जूझ रहे हों लेकिन एक दौर वो भी था जब ये खिलाड़ी महज एक ही सत्र मे पूरे मैच का नतीजा अपने पक्ष की ओर खींच लेता था। सूर्यकुमार यादव ने अपनी इसी आक्रमकता का परिचय साल 2021 के आखिरी में दिया था। उस मैच में सूर्या ने अपने प्रथम श्रेणी करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली थी।
37 चौकों और 5 छक्कों की मदद से बनाया दोहरा शतक

भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार ने साल 2021 के आखिरी में 23 दिसंबर को एक घरेलू टूर्नामेंट (पुलिस इन्विटेशन शील्ड) में पारसी जिमखाना की तरफ से खेलते हुए पय्याडे एस.सी के खिलाफ रनों की सुनामी लाई थी। सूर्या के लिए यह टूर्नामेंट बहुत ही अधिक महत्वपूर्ण थी क्योंकि इस टूर्नामेंट के जरिए उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक बार फिर से वापसी की थी।
इस मैच में सूर्या ने 152 गेंदों का सामना करते हुए 37 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 249 रनों की आतिशी पारी खेली थी। इस पारी की मदद से पारसी जिमखाना की टीम ने पय्याडे एस.सी के खिलाफ पहले दिन के खेल के समाप्त होने तक 9 विकेट के नुकसान पर 524 रन बनाए थे।
कुछ ऐसा है सूर्या का अंतर्राष्ट्रीय करियर
अगर बात करें सूर्यकुमार यादव के क्रिकेट करियर की तो उनका क्रिकेट करियर बहुत अधिक उतार चढ़ाव वाला है, एक ओर जहाँ टी 20 क्रिकेट में इनका रिकॉर्ड बहुटी ही शानदार है तो वहीं वनडे और टेस्ट क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड किसी बुरे सपने से कम नहीं है।
सूर्यकुमार यादव ने अपने अभी तक के करियर में खेले गए इकलौते टेस्ट मैच में महज 8 रन बना पाए हैं, इसके अतिरिक्त बात करें अगर वनडे क्रिकेट की तो इन्होंने अपने अभी तक के वनडे करियर में 26 मैचों में 511 रन बनाए हैं तो वहीं टी 20 क्रिकेट की बात करें तो सूर्या ने 53 टी 20 मैचों में 1841 रन बनाए हैं।
इसे भी पढ़ें – चयनकर्ता बनते ही अपने जिगरी दोस्त को अजित अगरकर ने बनाया टीम इंडिया का हेड कोच