भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला गया जहाँ टीम इंडिया ने इस मैच को 6 विकेट से अपने नाम करते हुए सीरीज को 1-1 से बराबर किया। टीम इंडिया को जीत दिलाने में सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) का अहम योगदान रहा, जिसके बाद उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। आइये जानते हैं, उन्होंने क्या कहा ?
बता दें कि इस मैच (IND vs NZ) न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान मात्र 99 रन ही बनाए। इसके जवाब में भारत ने 19.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाए।
प्लेयर ऑफ़ द मैच बने सूर्या का बयान
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। प्लेयर ऑफ़ द मैच बनने के बाद उन्होंने बताया कि परिस्थति के अनुसार खेलना जरूरी था। पिच बल्लेबाज़ी के लिए आसान नहीं थी। इस पारी से काफी आत्मविश्वास मिला।
सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) ने कहा,
”आज स्काई का एक अलग ही रूप था। जब मैं बल्लेबाजी के लिए गया तो स्थिति से सामंजस्य बिठाना बहुत महत्वपूर्ण था।”
सुंदर के रन आउट होने पर सूर्या ने कहा,
”उनके आउट होने के बाद किसी को अंत तक रुकना जरूरी था। वो मेरी गलती की वजह से रन आउट हुए। वहां, कोई रन नहीं था। मैं नहीं देख रहा था कि गेंद कहां जा रही है।”
सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) ने आगे कहा,
” यह एक चुनौतीपूर्ण विकेट था। हमने नहीं सोचा था कि दूसरी पारी में तालमेल बिठाने में बहुत दिक्कत आएगी। हमें उस ओवर में बस एक हिट की जरूरत थी और खुद को शांत रखना बहुत जरूरी था।”
अंत में सूर्या ने कहा,
”मेरे बीट होने के बाद हार्दिक मेरे पास आए और कहा कि तू अगला गेंद विनिंग रन बनाने वाला है और इससे मुझे काफ़ी आत्मविश्वास मिला।”
अंत तक डटे रहे सूर्या
गौरतलब है कि टॉप ऑर्डर के फ्लॉप हो जाने के बाद सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया की पारी को संभाला और विजयी चौका जड़कर भारत को जीत दिलाई। सूर्या ने नाबाद 26 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 1 चौका लगाया और 31 गेंदों का सामना किया।