आईपीएल 2020- सूर्यकुमार यादव से मैदान पर भिड़े थे विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग को नहीं आया पसंद लगाई फटकार 1

इंडियन प्रीमियर लीग का कारवां जैसे-जैसे आगे बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे ही मैदान में खिलाड़ियों की तल्खी बढ़ती जा रही है। जिसमें हाल ही में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मैच में दिखी थी जहां मुंबई इंडियंस के हार्दिक पंड्या और आरसीबी के क्रिस मौरिस के बीच कुछ तनातनी भरा माहौल दिखा था। ये गहमागहमी सबके सामने रही।

विराट कोहली ने की थी सूर्यकुमार यादव को छेड़ने की कोशिश

इसी मैच के दौरान एक और घटना इसी तरह की घट सकती थी, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली खुद थे, जिन्होंने मुंबई इंडियंस के युवा बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को छेड़ने की कोशिश की थी।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2020- सूर्यकुमार यादव से मैदान पर भिड़े थे विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग को नहीं आया पसंद लगाई फटकार 2

विश्व क्रिकेट में विराट कोहली एक बहुत बड़ा नाम है, और उनके जैसा खिलाड़ी किसी मैच में एक घरेलू क्रिकेटर के साथ स्लेजिंग करने की कोशिश करें तो ये तो काफी खराब कहा जाएगा। लेकिन कोहली ऐसा करते हुए कैमरे में कैद हुए।

विराट कोहली दिखे थे सूर्यकुमार यादव को उकसाते हुए

आरसीबी के खिलाफ मुंबई इंडियंस के लिए 79 रनों की मैच विनिंग पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव को विराट कोहली ने मैच के दौरान शब्दों से फंसाने की कोशिश की थी। इस मैच में पारी के 13वें ओवर में ये नजारा देखने को मिला।

आईपीएल 2020- सूर्यकुमार यादव से मैदान पर भिड़े थे विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग को नहीं आया पसंद लगाई फटकार 3

Advertisment
Advertisment

मुंबई की पारी का 13वां ओवर डेल स्टेन ने डाला। जिसमें अंतिम गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने एक्ट्रा कवर में खेला, जहां विराट कोहली खड़े थे। इसके बाद कोहली सूर्या की तरफ देखते हुए बढ़ने लगे। कोहली बढ़ते जा रहे थे और सूर्यकुमार यादव उन्हें घूर रहे थे। कोहली के पास में आने के बाद कुछ शब्द कहने के बाद सूर्यकुमार अपने साथी बल्लेबाज के पास निकल गए।

सूर्यकुमार यादव ने दिखाया, कि वो नहीं डरते किसी से

वीडियो से साफ पता चला कि कहीं ना कहीं कोहली सूर्या को उकसाने की कोशिश कर रहे थे। इसी घटना को लेकर वीरेन्द्र सहवाग ने अपना बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा कि सूर्यकुमार यादव ने दिखाया कि वो किसी से डरने वाले नहीं हैं। सहवाग ने कहा कि “ये शानदार मैच था। सूर्यकुमार यादव ने असाधारण पारी खेली। उन्होंने विराट कोहली को दिखा दिया कि वो किसी से नहीं डरते और न ही खुद को कम समझते हैं।”

आईपीएल 2020- सूर्यकुमार यादव से मैदान पर भिड़े थे विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग को नहीं आया पसंद लगाई फटकार 4

सहवाग ने सूर्यकुमार यादव को टीम में जगह ना मिलने पर आगे कहा कि

पहले भी इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं कि लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं मिल सकी। घरेलू क्रिकेट में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें बेहतरीन प्रदर्शन करने के बावजूद भारतीय टीम में जगह नहीं बन सकी। मुझे लगता है कि अगर आप अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं तो आईपीएल एक मंच है जहां आपको मौका मिलता है। आप वरुण चक्रवर्ती का उदाहरण ले सकते हैं।”