सूर्यकुमार यादव

आईपीएल में अपने दमदार खेल के दम पर टीम इंडिया में जगह बनाने वाले मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने आईपीएल 2020 के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ हुए टकराव को लेकर बात की है. यह घटना मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच के दौरान हुई थी.

इस मैच में 165 रन का पीछा करते हुए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने नाबाद 79 रन बनाकर मुंबई को जीत दिलाई थी. इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने ही अंदाज में मुंबई के इस बल्लेबाज का ध्यान हिलाने की कोशिश की थी. लेकिन सूर्या ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. इस बारे में सूर्यकुमार यादव ने अभी बताया कि उन्हें खुशी हुई थी तब कोहली ने स्लेज किया था.

Advertisment
Advertisment

विराट कोहली की स्लेजिंग पर सूर्यकुमार यादव की प्रतिक्रिया

सूर्यकुमार यादव

आईपीएल 2020 में उस वक्त माहौल काफी गर्म हो गया था जब मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच हुए मुकाबले के दौरान कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के बिल्कुल करीब आकर उनका ध्यान भंग करने की कोशिश की थी. एक साल बाद अब सूर्य कुमार यादव ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

मुंबई इंडियंस के इंस्टाग्राम हैंडल पर बातचीत के दौरान सूर्या (Suryakumar Yadav) ने कहा,

”बात केवल मेरी नहीं है. वह अपने खिलाफ खेलने वाले हर बल्लेबाज के सामने ऐसे ही कठिनाई खड़ी करता है. मुझे खुशी हुई कि उसने स्लेज किया. इसका मतलब है कि कोहली को पता था कि यदि मैं बैटिंग करता रहता तो हम मैच जीत जाएंगे और यदि उन्हें मेरा विकेट मिल गया तो फिर शायद वे हमारी रनगति रोक सकते थे और जीतने का अवसर निकाल सकते थे.”

सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस के स्टार खिलाड़ी हैं. उन्होंने कई बार बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई है.

Advertisment
Advertisment

सर्यकुमार यादव ने दिया मजेदार जवाब

सूर्यकुमार यादव

मैच के दौरान विराट कोहली एक टाईम सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के बिल्कुल करीब आ गए थे, दोनों ने एक दूसरे को घूरना शुरू कर दिया. इस पर सूर्यकुमार यादव ने बड़े ही मजेदार अंदाज में जवाब देते हुए कहा गर्मी की वजह से माहौल गर्म हो गया था. उन्होंने कहा,

”मैंकोहली का सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं पिच पर शांत और चुप रहता हूं इसलिए मैं इस तरह की प्रतिस्पर्धा में नहीं पड़ता हूं. लेकिन अबू धाबी में वह माहौल में हो गया इसलिए मुझे लगता है कि वह घटना हुई.”

सूर्यकुमार यादव सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था. इसमें उन्होंने अपनी पहली ही पारी में अर्धशतक लगाया था. मैच में उन्होंने पहली ही गेंद पर जोफ्रा आर्चर को फाइन लेग के ऊपर से बाउंड्री जड़ी थी.

सूर्यकुमार यादव का क्रिकेट करियर

सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने आईपीएल में अभी तक 108 मैच खेले हैं और 2197 रन बनाए हैं. उन्होंने पिछले साल मुंबई इंडियंस को खिताब दिलाने में अहम रोल निभाया था. पिछले सीजन उन्होंने 16 आईपीएल मैच खेले थे और 480 रन बनाए थे. आईपीएल-2021 के स्थगित होने से पहले उन्होंने सात मैचों में 173 रन बनाए थे. उन्होंने भारत के लिए अभी तक तीन टी20 मैच खेले हैं और 89 रन बनाए हैं.

सर्यकुमार यादव एक बेहतरीन बल्लेबाज है.आईपीएल में वो कई सालों से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं आखरिकार सेलेक्टर्स भी उनके प्रदर्शन की अनदेखी नहीं कर पाए और उन्हें इस बल्लेबाज को टीम इंडिया में मौका देना ही बड़ा. सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी बिल्कुल एबी डी विलियर्स की तरह है वो भी मैदान के हर कोने में बड़े-बड़े शॉट लगा सकते हैं.