suryakumar-yadav-went-to-fielding-in-memory-of-his-childhood-flew-paper-plane-fiercely-in-the-field

Suryakumar Yadav: लोग कहते है कि कोई इंसान कितना भी बड़ा हो जाए, उसके अंदर एक बच्चा हमेशा मौजूद रहता है। वहीं, टीम इंडिया के खिलाड़ियों के अंदर का बचपना समय समय पर मैदान और ड्रेसिंग रूम मे दिखता ही रहता हैं। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज मे मैच के दौरान टीम इंडिया के इस खिलाड़ी मे एक समय पर सुपरमैन और उसकी कुछ देर बाद ही उनके अंदर का बच्चा बाहर आ गया।

सुपरमैन के साथ बच्चे के रूप मे दिखे Suryakumar Yadav

VIDEO : लाइव मैच में बच्चों वाली हरकत करने लगे सूर्या, फील्डिंग के दौरान पेपर प्लेन उड़ाते आए नजर 1

Advertisment
Advertisment

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच हुए तीसरे और आखिरी मैच मे सूर्यकुमार यादव का एक अलग रूप देखने को मिला। जहां अपनी फील्डिंग मे सुपरमैन की तरह कैच पकड़ते हुए देखा और उस मोमेंट के कुछ देर बाद ही बच्चे बनते हुए नजर आए जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा हैं। न्यूजीलैंड (IND v NZ) के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 मैच में सूर्या ने हवा में डाइव लगाकर हैरतअंगेज कैच लपके जिसे देखकर हर कोई हक्का बक्का रह गया। वहीं दूसरी ओर वह बच्चे की तरह फूंक मारकर ‘पेपर प्लेन’ भी उड़ाते हुए दिखाई दिए।

वायरल वीडियो मे सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) बाउंड्री के नजदीक फील्डिंग कर रहे थे उसी समय सूर्या काफी मस्ती के मूड में दिखाई दे रहे हैं। दर्शक दीर्घा से एक फैन ने कागज का प्लेन बनाकर सूर्या की ओर फेंका। पेपर प्लेन सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के सामने गिरा, जिसे उठाकर उन्होंने बच्चों की तरह फूंककर वापस दर्शक की ओर उड़ा दिया।

सुपरमैन की तरह Suryakumar Yadav लिया था कैच

कीवी टीम के खिलाफ तीसरे मैच मे कप्तान हार्दिक ने सूर्या (Suryakumar Yadav) को फील्डिंग के लिए स्लिप में खड़ा किया था। कीवी टीम की पारी के पहले ओवर मे हार्दिक पंड्या की पांचवीं गेंद को ओपनर फिन एलेन समझ नहीं पाए और कट मारने के चक्कर मे  धोखा खा गए। गेंद बल्ले का मोटा किनारा लेकर स्लिप की ओर गई और सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) ने इसे लपकने में कोई देर नहीं की और हवा में उछलकर कैच कर लिया।

इसके बाद तीसरे ओवर में भी कुछ देखने को मिला साथ मे इस बार भी गेंदबाजी हार्दिक पंड्या ही कर रहे थे। हार्दिक की गेंद ग्लेन फिलिप्स के बल्ले का किनारा लेकर गई और सूर्या (Suryakumar Yadav) ने पहले की तरह ‘सुपरमैन’ बनकर कैच लपक लिया।

Advertisment
Advertisment