Hardik Pandya: टी20 फॉर्मैट के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इन दिनों काफी सुर्खियों मे चल रहे है। कल भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच हुए 3 एकदिवसीय मैचों की सीरीज का पहला मैच हैदरबाद मे खेला गया। हालांकि उस मैच मे मिस्टर 360 ज्यादा रन नहीं बना पाए लेकिन उनकी परछाई एक और बल्लेबाज मे देखने को मिली। जिसको फैंस अब सोशल मीडिया पर देख कर काफी खुश नजर आ रहे है।
Hardik Pandya में दिखी सूर्या की परछाई
कल 18 जनवरी को भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच सीरीज का पहला मैच को भारत ने 12 रनों से जीत लिया। इस मैच मे कई ऑसम मोमेंट देखने को मिले जिसमे शुभमन गिल का दोहरा शतक था वहीं मैच साथ निभा रहे हार्दिक पाण्ड्या (Hardik Pandya) ने भी अजूबे शॉट्स मारे जिसको देख फैंस भी बॉल रहे है क्या हार्दिक मे सूर्या की आत्मा आ गई है। हार्दिक (Hardik Pandya) ने विकेट के पीछे एक अजीबोगरीब शॉट खेलकर पूरे 4 रन बटोरे जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, भारतीय पारी का 39वां ओवर कीवी गेंदबाज़ लॉकी फर्ग्युसन डाल रहे थे। इस ओवर की पांचवी गेंद पर पंड्या स्ट्राइक पर थे। फर्ग्युसन ने उन्हें घातक बाउंसर डाली। जिसपर हार्दिक (Hardik Pandya) की नज़रें भी नहीं थी। लेकिन पाण्ड्या (Hardik Pandya) ने बिना देखे ही तेज़ गति की गेंद पर बल्ला लगाया। जिसके चलते गेंद विकेटकीपर के ऊपर से निकलते हुए सीधा 4 रनों के लिए चली गई।
भारतीय खिलाड़ी बना रहे दोहरे शतक का ढेर
कल हुए मैच मे रिकॉर्ड के ढेर लगते जा रहे हैं। जिसमे रिकॉर्डों की झड़ी सी लगती जा रही थी। इस मैच शुभमन गिल ने अपने करियर का पहला दोहरा शतक और वनडे करियर मे 3 शतक जड़ा है। गिल ने 149 गेंदों का सामना कर 139.60 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 208 रन बनाए हैं। जिसमें उनके बल्ले से 19 चौके और 09 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले हैं।
गिल ने कीवी गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की। इसी के चलते उन्होंने अपने एकदिवसीय करियर का तीसरा शतक भी जड़ दिया। लेकिन शतक के बाद भी उनका दिल नहीं भरा। जिसके बाद गेंदबाजों की दुनाई उन्होंने अपना दोहरा शतक भी पूरा कर लिया। इससे पहले टीम इंडिया के कई धुरंधर ने भी दोहरे शतक जड़े है जिसमे 3 रोहित शर्मा, 1 उनके साथ खेलने वाले युवा खिलाड़ी ईशान किशन, एक दोहरा शतक पूर्व क्रिकेटर सहवाग और एक दोहरा शतक सचिन तेंदुलकर ने भी लगाया है।