युवराज सिंह की ऐतिहासिक पारी देखने के बाद रील लाइफ के धोनी ने कहा कुछ ऐसा, जिसे देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पायेंगे 1

आज सभी के जुबान पर सिर्फ एक ही नाम हैं. धोनी, धोनी और केवल धोनी. भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गये दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम के सबसे सफल पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह ने जो पारी खेली, वह देखते ही बनती थी.

गुरूवार, 19 जनवरी को कटक के बाराबाती स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की श्रृंखला दूसरा मुकाबला खेला गया. जहाँ मेजबान भारतीय टीम ने इंग्लैंड की टीम को एक बेहद ही रोमांचक और साँस रोक देने वाले मैच में 15 रनों से हरा दिया. इसी जीत के साथ भारतीय टीम ने ना सिर्फ कटक एकदिवसीय जीता, बल्कि इंग्लैंड के साथ खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया. एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी की आलोचना करने पर सुशांत सिंह ने दिया रजत कपूर कों काफी शानदार जवाब 

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम की जीत में देश को दो दो विश्व कप जीताने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शानदार और अविस्मरणीय 134 रनों की आक्रामक पारी खेली. महेंद्र सिंह धोनी ने लगभाग तीन वर्ष के लम्बे अन्तराल के बाद कोई शतकीय पारी खेली. महेंद्र सिंह धोनी के एकदिवसीय करियर का यह 10वां शतक रहा. यही नहीं युवराज सिंह ने लाजवाब 150 रनों का योगदान दिया. युवी ने भी लम्बे समय बाद वनडे क्रिकेट में शानदार शतक लगाया.

युवराज सिंह की इस लाजवाब पारी को देखने के बाद फ़िल्मी परदे पर महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक में धोनी का मुख्य किरदार निभाने वाले सुशांत सिंह राजपूत भी, युवी की आतिशी पारी देखने के बाद खुद को नहीं रुक पायें और कर दिया एक शानदार ट्वीट. विराट और धोनी की तुलना इनसे करते है टीम के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन 

सुशांत सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, कि

https://twitter.com/itsSSR/status/822036985921449985

Advertisment
Advertisment

”फिर बल्लेबाज़ी करने आते हैं, युवराज सिंह… बहुत मारे, धागे खोल दिए एकदम..!!”

आपकों बता दे, कि युवराज सिंह और धोनी के बीच चौथे विकेट के लिए शानदार 256 रनों की साझेदारी हुई थी.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.