SW: प्लेयर्स रेटिंग: मुंबई इंडियन्स की जीत में कुछ ऐसा रहा खिलाड़ियों का प्रदर्शन 1

आईपीएल में रविवार, 16 अप्रैल को दिन का पहला मैच मेजबान मुंबई इंडियन्स और सुरेश रैना की कप्तानी वाली गुजरात लायंस की टीम के बीच खेला गया. जहाँ मुंबई इंडियन्स की टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. #WTF बाबा गुरमीत राम रहीम ने किया बड़ा दावा कहा उन्होंने कोहली को दोहरा शतक बनाना सीखाया

गुजरात लायंस की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 4 विकेट खोकर 176 रनों का बढ़िया स्कोर खड़ा किया. 177 रनों के बड़े लक्ष्य के जवाब में मेजबान मुंबई इंडियन्स की टीम 177/4 बना दिए और एक रोमांचक मुकाबला 6 विकेट से जीतकर अपने नाम किया.

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा (कप्तान): {5/5}

लम्बे समय से आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में अपनी कोई हुई लय हासिल कर ली. रोहित शर्मा ने आज 29 गेंदों का सामना करते हुए 40 रनों की नाबाद पारी और टीम को जीत दिला कर ही मैदान से बाहर गये. रोहित शर्मा आज भी नंबर चार पर ही बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरे थे.

मिचेल मैकलेनघन: {5/5}

मुंबई इंडियन्स की टीम के तेज गेंदबाज़ मिचेल मैकलेनघन ने इस मुकाबलें में बढ़िया गेंदबाज़ी की. मिचेल मैकलेनघन ने चार ओवर में केवल 24 रन दिए और 2 विकेट लेने में कामयाब रहे. मिचेल मैकलेनघन ने आक्रामक ड्वेन स्मिथ और युवा बल्लेबाज़ इशान किशन को अपना शिकार बनाया.

Advertisment
Advertisment

लसिथ मलिंगा: {1/5}

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज़ और योर्कर किंग के नाम से मशहुर लसिथ मलिंगा का प्रदर्शन इस मैच में बेहद ही औसत दर्जे का रहा. लसिथ मलिंगा आज बिलकुल भी लय में नहीं दिखाई दिये और चार ओवर की गेंदबाज़ी में 51 रन दे बैठे. मलिंगा को ब्रेंडन मैकुलम के रूप में केवल एक सफलता मिली. SW: प्लेयर्स रेटिंग: दिल्ली डेयरडेविल्स की जीत में इन खिलाड़ियों का रहा अहम योगदान

हरभजन सिंह: {5/5}

ऑफ़ स्पिन के बादशाह हरभजन सिंह ने एक बाद फिर से अपने प्रदर्शन से सभी को ख़ासा प्रभावित किया. भज्जी ने चार ओवर में केवल 22 रन दिए और एक बड़ी विकेट अपनी झोली में डाली. हरभजन सिंह ने गुजरात लायंस की टीम के कप्तान सुरेश रैना को आउट किया.

जसप्रीत बुमराह: {1/5}

पिछले मैच में अपनी लाजवाब गेंदबाज़ी से वाहवाही बटोरने वाले युवा तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में सभी को निराश किया. जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में 45 रन दिये और एक भी विकेट ना ले सके.

कृणाल पंड्या: {3/5}

कृणाल पंड्या ने इस मैच में तीन ओवर की गेंदबाज़ी में 18 रन दिए, लेकिन एक भी विकेट ना ले सके. कृणाल पंड्या को बल्लेबाज़ी करने का मौका ही नहीं मिला. ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान फिर चर्चा का केंद्र बन गयी सानिया मिर्ज़ा की ड्रेस

हार्दिक पंड्या: {1/5}

कृणाल पदन्य के छोटे भाई हार्दिक पंड्या केवल एक ओवर की गेंदबाज़ी की और उसमे भी खासे महंगे साबित हो गये. हार्दिक पंड्या ने 15 रन दिए और एक भी विकेट ना ले सके. हार्दिक पंड्या को बल्लेबाज़ी का मौका नहीं मिला. बल्लेबाज़ी में हार्दिक 3 गेंदों में 6 रन बनाकर  नाबाद रहे.

किरोन पोलार्ड: {4/5}

तूफानी पारियों के लिए मशहुर ऑल राउंडर किरोन पोलार्ड ने अपनी अच्छी फॉर्म को बरकरार रखा. किरोन पोलार्ड ने 23 गेंदों में बढ़िया 39 रनों की पारी खेली. अफ़सोस यह रहा, कि किरोन पोलार्ड अपनी टीम के लिए मैच फिनिश नहीं कर सके.

पार्थिव पटेल: {1/5}

मुंबई इंडियन्स की टीम के सलामी विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल इस मुकाबलें में अपने बल्ले का जौहर नहीं दिखा सके. पार्थिव पटेल मुंबई की पारी की दूसरी ही गेंद पर बिना खाता खोले ही आउट हो गये. पार्थिव पटेल को प्रवीण कुमार ने अपनी एक शानदार इन स्विंग गेंद पर आउट कियाIPL10: KKR vs SRH: सनराइजर्स के खिलाफ रोबिन उथप्पा पहुंचे धोनी के इस बड़े रिकॉर्ड के बेहद करीब

नीतीश राणा: {5/5}

युवा नीतीश राणा ने इस मैच में भी सभी को खूब प्रभावित किया. नीतीश राणा ने 36 गेंदों में 53 रन बनाये. अपनी पारी के दौरान नीतीश राणा ने 4 चौके और 2 छक्कें लगाये.

जॉस बटलर: {2.5/5}

पार्थिव पटेल के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए उतरे जॉस बटलर ने मैच में 24 गेंदों में 26 रन बनाये. बटलर को एक शुरुआत तो जरुर मिली, लेकिन वह उसे एक बड़े स्कोर में ना बदल सके और आउट हो गये. शादी का फैसला लेने में इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी को लग गये थे पूरे सात साल

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.