SW: प्लेयर्स रेटिंग: हार के बाद कुछ इस तरह रहा आरसीबी के खिलाड़ियों की प्लेयर रेटिंग 1

आईपीएल में आज शुक्रवार, 14 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर बैंगलोर और मुंबई इंडियन्स की टीम के बीच मैच खेला गया. जहाँ मुंबई इंडियन्स की टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. #FLASHBACK आज ही के दिन मिली थी 2011 विश्वकप की सबसे बड़ी जीत, जिसका जश्न फाइनल से ज्यादा मनाया गया था

टॉस हारकर पहले खेलते हुए मेजबान आरसीबी की टीम ने 142/5 का सम्मानजनक स्कोर बनाया. आरसीबी की टीम ने एक शानदार अंदाज़ में गेंदबाज़ी की शुरुआत की और देखते ही देखते मुंबई के 4 खिलाड़ियों को 7 रनों पर मैदान से बाहर भेज दिया. मगर इसके बाद किरोन पोलार्ड ने एक शानदार 70 रनों की पारी खेली.

Advertisment
Advertisment

मुंबई इंडियन्स की टीम ने यह एक रोमांचक मुकाबला 4 विकेट से जीतकर अपने नाम किया.

विराट कोहली (कप्तान): {5/5}

चोट के बाद वापसी करते हुए आईपीएल 10 में आरसीबी की टीम के कप्तान विराट कोहली का यह पहला मैच रहा. विराट कोहली क्रिस गेल के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए उतरे. विराट कोहली के फैन्स उनके बल्ले का जलवा दिखने के लिए बेताब थे और विराट कोहली ने किसी को निराश ना करते हुए 47 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान कोहली ने 5 चौके और 2 छक्कें लगाये. Photos : IPL10: इंदौर में हुई आईपीएल की चौथी ओपनिंग सेरेमनी, दिशा पाटनी ने किया धमाकेदार परफॉरमेंस

क्रिस गेल: {2/5}

Advertisment
Advertisment

पिछले मैच में टीम से बाहर रहे आक्रामक बल्लेबाज़ी के लिए मशहुर क्रिस गेल की इस मैच में वापसी हुई. क्रिस गेल इस मैच में एक बड़ी खेलने में नाकाम रहे और उनके बल्ले से 27 गेंदों में बेहद ही कम 22 रन निकले.

एबी डीविलियर्स: {2/5}

पिछले मैच में एक तूफानी पारी खेलने वाले एबी डीविलियर्स ने इस मैच में सभी को निराश किया. एबी डीविलियर्स ने 21 गेंदों में मात्र 19 रन बनाये.

केदार जाधव: {1/5}

शुरूआती मुकाबलों में शानदार बल्लेबाज़ी करने वाले केदार जाधव एकदम से ही अपनी लय से भटक गये. केदार जाधव का बल्ला इस मैच में भी खामोश रहा. केदार जाधव के बल्ले से 8 गेंदों में 9 रन निकले. Photos : IPL10: बेंगलुरु में हुई आईपीएल की पांचवी ओपनिंग सेरेमनी कृति सेनन ने किया लाजवाब परफॉरमेंस

पवन नेगी: {2/5}

टीम के युवा ऑल राउंडर पवन नेगी से एक तेज पारी की उम्मीद थी, लेकिन पवन नेगी अपनी छवि के अनुरूप खेल नहीं दिखा पाए. पवन नेगी ने 13 गेंदों में 13 रनों की नाबाद पारी खेली. गेंदबाज़ी से भी पवन नेगी कुछ बड़ा चमत्कार नहीं कर सके और दो ओवर में बिना कोई विकेट लिए 28 रन दे बैठे.

मंदीप सिंह: {1/5}

आरसीबी की टीम के मध्यक्रम के युवा बल्लेबाज़ मंदीप सिंह का बल्ला इस मैच में भी खामोश रहा. मंदीप सिंह इस मैच में पहली गेंद पर बिना कोई रन बनाये अपनी विकेट गवां बैठे.

सैम्युल्स बद्री: {5/5}

सैम्युल्स बद्री इस मैच में रिकॉर्ड प्रदर्शन किया. सैम्युल्स बद्री आईपीएल 10 में हैटट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज़ बने. सैम्युल्स बद्री ने चार ओवर की गेंदबाज़ी में ही मुंबई इंडियन्स की टीम की कमर तोड़ दी. सैम्युल्स बद्री ने केवल 9 रन देकर 4 खिलाड़ियों का शिकार किया. इटली में हनीमून मना रहे हैं भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की हनीमून तस्वीरे हुई लीक

श्रीनाथ अरविन्द: {4/5}

आरसीबी की टीम के तेज गेंदबाज़ श्रीनाथ अरविन्द ने इस मैच में शानदार गेंदबाज़ी की. श्रीनाथ अरविन्द ने चार ओवर में 21 रन दिए. अरविन्द ने रनों पर तो बखूबी रोक लगाई, लेकिन टीम के लिए कोई विकेट ना ले सके.

टायमल मिल्स: {2/5}

आरसीबी की टीम के तेज गेंदबाज़ टायमल मिल्स से ना सिर्फ कप्तान विराट कोहली को, बल्कि पूरे आरसीबी की टीम के खेमे को उनसे एक अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन मिल्स ने आज भी सभी को निराश किया. आईपीएल 10 के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक मिल्स ने इस मैच में बिना कोई विकेट लिए 36 रन दे दिए.

स्टुअर्ट बिन्नी: {3/5}

टीम के हरफनमौला खिलाड़ी स्टुअर्ट बिन्नी ने इस मैच में भी सभी को बेहद निराश किया. बल्ले से स्टुअर्ट बिन्नी ने 4 गेंदों में 6 रन बनाये, जबकि गेंदबाज़ी में उन्होंने दो ओवर में 14 रन देकर 1 विकेट हासिल की. युवी ने खोला राज, इसलिए आईपीएल में इस्तेमाल हुये रंग-बिरंगे जूते

युजवेंद्र चहल: {2/5}

विराट कोहली को युजवेंद्र चहल से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने टीम के साथ अपने कप्तान को बहुत निराश किया. चहल ने 31 रन खर्च करके 1 विकेट हासिल की.

 

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.