सिडनी थंडर के लिए आई बुरी खबर दिग्गज गेंदबाज हुआ पुरे सत्र के लिए टीम से बाहर 1

ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे बिग बैश लीग में सिडनी थंडर के लिए बुरी खबर आ रही है. आंद्रे रसेल के बाहर होने के बाद टीम में उनकी जगह लेने के लिए कार्लोस ब्रैथबेट को बुलाया गया था, लेकिन अब वेस्टइंडीज के दिग्गज आल राउंडर कार्लोस ब्रैथबेट भी थंडर का साथ छोड़कर वेस्टइंडीज वापस जा रहे हैं खुद कार्लोस ने इसका खुलाशा किया.शानदार फॉर्म में चल रहे अफ़्रीकी बल्लेबाज़ जे पी ड्यूमिनी ने कहा, अभी और अच्छा करना चाहता हूँ

ब्रेथवेट घरेलू क्रिकेट में एकदिवसीय मैच के लिए टीम बारबाडोस की तरफ से खेलने के लिए वेस्टइंडीज जा रहे हैं, जिसके चलते अब वह आगे आने वाले मैचों में सिडनी थंडर का साथ नहीं दे पाएंगे और 18 जनवरी को थंडर के लिए वह अपना आखिरी मैच खेलेंगे.

Advertisment
Advertisment

28 साल के कार्लोस ब्रैथबेट ने मैच के दौरान दर्शकों का खूब आनंद किया और शनिवार को एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ विकेट लेने के बाद उन्होंने एक अलग अंदाज में ही जसं मनाया जिसे ट्रिपल थपका नाम दिया गया है. मैच के बीच में ही उन्होंने यह किया जो काफी रोमांचित था.एक और खिलाड़ी की माँ का हुआ निधन क्रिकेट बोर्ड ने जताया शोक

टीम के बाकी खिलाड़ियों ने भी उनका भरपूर साथ दिया और इस मैच में थंडर को जीत भी मिली. यह पहली बार नहीं है, जब किसी खिलाड़ी ने एक अलग तरह का जश्न मनाया है, इसके पहले भी वेस्टइंडीज के ही खिलाड़ी किरेन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो भी मैच के बीच में विकेट लेने के बाद दर्शकों का मनोरंजन एक अलग अंदाज में करते हैं. वेस्टइंडीज टीम के खिलाड़ी इसके लिए पूरे देश में मशहूर हैं.सौरव गांगुली की ये कुछ चुनिन्दा तस्वीरें जो आपने आज तक कभी नहीं देखी होगी, अब देखे

कार्लोस ब्रैथबेट ने कहा,

“दुर्भाग्य से घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए मुझे घर वापस जाना पड़ेगा. यह दौरा शानदार रहा और इसे मैं काफी याद करूँगा. टीम के सभी सदस्यों ने मेरा भरपूर साथ दिया, जिसके चलते मैंने अच्छा प्रदर्शन किया इसे मैं काफी याद करूँगा.”