धोनी की वापसी पर बोले सैय्यद किरमानी, मुझे नहीं लगता करेंगे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी 1

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. क्रिकेट के गलियारों में इस मुद्दे पर चर्चा होती रहती है. कुछ को लगता है एमएस वापसी करेंगे, तो कुछ को उनका वापस आना मुश्किल लगता है. अब इसी क्रम में भारत के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज सैयद किरमानी ने भी अपनी राय रखी है और उनका मानना है कि अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शायद ही धोनी वापसी करें.

मुझे नहीं लगता करेंगे अंतर्राष्ट्रीय वापसी

महेंद्र सिंह धोनी

Advertisment
Advertisment

भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भारत को 3 आईसीसी खिताब जिताए हैं. 2007 में टी20 विश्व कप,  2011 में एकदिवसीय विश्व कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी. एमएस के पिछले 10 महीने से क्रिकेट नहीं खेला है. ऐसे में उनकी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी को लेकर फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब 1983 की विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे सैयद किरमानी ने एशियानेट से बातचीत में कहा,

“धोनी को बेहतर पता होगा. वह शांत हैं. उन्होंने अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में बात नहीं की है. मुझे नहीं लगता कि वह वापस आएंगे (भारत के लिए खेलने के लिए). उन्होंने अपने सभी सपने और लक्ष्य हासिल किए हैं.

उनके पास कुछ भी नहीं बचा है. हालांकि, रिटायरमेंट का निर्णय उनका है. मीडिया में रिपोर्ट पढ़कर मुझे जो समझ में आया है, वह आईपीएल खेलने के लिए बहुत उत्सुक हैं. संभवतः इस साल का आईपीएल उनका आखिरी हो सकता है.”

धोनी को बताया सर्वश्रेष्ठ कप्तान

माही ने टीम इंडिया की कमान सीमित ओवर क्रिकेट में 2007 व टेस्ट क्रिकेट में 2008 को संभाली थी. अपनी कप्तानी में टीम को 3 खिताबी जीत दिलाने के बाद एमएस ने 2014 में टेस्ट व 2017 में सीमित ओवर क्रिकेट की कप्तानी छोड़ दी. मगर तमाम क्रिकेटर्स की तरह सैयद किरमानी भी एमएस की कप्तानी के फैन हैं. उन्होंने कहा,

“जिनकी कप्तानी के नीचे और जिनकी कप्तानी के खिलाफ मैंने खेला है, उन सब में मैं धोनी को सब से ऊपर रखूंगा. दूसरों की तुलना में धोनी की साख किसी भी कप्तान के पास नहीं थी.

फिर भी मैं इसे उचित सम्मान के साथ कहना चाहता हूं क्योंकि इससे उन कप्तानों को चोट पहुंच सकती है, जिनके अंडर मैंने खेला है. यह सच्चाई है, उन्हें इसे स्वीकार करना होगा. बड़े पैमाने पर कुछ सच्चाइयों को स्वीकार नहीं किया जाता है.”

धोनी करेंगे अंतर्राष्ठ्रीय क्रिकेट में वापसी?

धोनी

विश्व कप 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले के बाद से एमएस टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. बीसीसीआई ने 2020-21 के नए कॉन्ट्रैक्ट में एमएस को बाहर कर दिया है, क्योंकि उन्होंने लंबे वक्त से टीम का प्रतिनिधित्व नहीं किया है.

Advertisment
Advertisment

10 महीने से टीम इंडिया से बाहर चल रहे एमएस की अंतर्राष्ट्रीय वापसी पर कुछ भी बोलता सही नहीं होगा, लेकिन ये तो तय है कि थाला आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते नजर आएंगे. फिलहाल कोरोना वायरस के चलते आईपीएल 2020 का भविष्य अधर में लटका हुआ है.