Syed Kirmani on virat kohli form

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) काफी लंबे समय से ख़राब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में पूर्व कप्तान कोहली मात्र 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे जबकि दूसरे टी20 मैच में कोहली मात्र 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे वो चोटिल होने की वजह से नहीं खेल पाए थे। इस समय क्रिकेट जगत में उनकी फॉर्म चर्चा का विषय बनी हुई है। अधिकतर लोगों का कहना है कि विराट को टीम से ड्रॉप कर देना चाहिए लेकिन इसी बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी सैयद किरमानी ने कहा है कि कोहली को घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए। इससे उन्हें आत्मविश्वास मिलेगा।

Virat Kohli को किरमानी का सुझाव

Syed Kirmani on virat kohli form

Advertisment
Advertisment

विराट कोहली (Virat Kohli) की फॉर्म को लेकर इंडिया टुडे से बात करते हुए सैयद किरमानी ने कहा,

”जाहिर है, आजकल के खेल में बहुत प्रतिस्पर्धा है। यदि आप कुछ पारियों में प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, चाहे आप कितने भी अनुभवी हों, चयन समिति निर्णय करती है और कहती है, ‘बस हो गया। घरेलू क्रिकेट में वापस जाओ और फॉर्म में वापसी करो और फिर हम देखेंगे कि क्या हम आपको भारतीय टीम में वापस फिट हो सकते हैं। यही कोहली पर लागू क्यों नहीं हो सकता है?”

कपिल देव कर चुके हैं कोहली को बाहर करने की बात

Kapil Dev & Virat Kohli

कपिल देव ने एक बयान में कहा था कि जब टेस्ट से अश्विन को बाहर किया जा सकता है तो विराट कोहली (Virat Kohli) को क्यों नहीं।

उन्होंने कहा था,

Advertisment
Advertisment

”अगर कोहली प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं तो आप नए लड़कों को बाहर नहीं रख सकते हैं। विराट को यह सोचने की जरूरत है कि हां एक समय मैं बड़ा खिलाड़ी था, लेकिन मुझे उस नंबर 1 खिलाड़ी की तरह फिर से खेलने की जरूरत है। यह टीम के लिए समस्या है, यह कोई बुरी समस्या नहीं है।”

साल 2022 में Virat Kohli का प्रदर्शन

Virat Kohli

गौरतलब है कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस साल मात्र 6 वनडे मैच ही खेले हैं और इस दौरान उनके बल्ले से मात्र 142 रन ही निकले हैं और वो भी 23.66 की औसत के साथ। इन 6 मुकाबलों में से 2 में उन्होंने अर्धशतक जबकि दो बार शून्य पर आउट हुए हैं जबकि इस साल कोहली ने मात्र 4 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं और 20.25 की औसत और 128.57 की स्ट्राइक रेट से 81 रन बनाए हैं। वहीं चार टेस्ट में 31.42 की औसत से 220 रन बनाए हैं।