तमिलनाडु

भारत की घरेलू क्रिकेट में खेला जा रहा टी20 फ़ॉर्मेट का टूनामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी अब अपनी समाप्ति के ओर है. जहाँ पर अब फ़ाइनल मुकाबला खेला जायेगा. ये मुकाबला कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच खेला जाना है. इससे पहले विजय हजारे ट्रॉफी का फ़ाइनल भी इन्ही टीमों के बीच खेला गया था.

आत्मविश्वास से भरी होगी कर्नाटक की टीम

सैयद मुश्ताक़ अली

इस पूरे सीजन में कर्नाटक की टीम ने बहुत ही शानदार खेल दिखाया है. उनके पास बल्लेबाजी में केएल राहुल, मयंक अग्रवाल और देवदत्त पडीक्कल जैसे खिलाड़ी हैं. जबकि निचले क्रम में मनीष पांडे और रोहन कदम मौजूद हैं.

Advertisment
Advertisment

गेंदबाजी में इस टीम के पास कृष्णपा गौतम और श्रेयस गोपाल मौजूद हैं. तेज गेंदबाजी में इस टीम के पास अभिमन्यु मिथुन मौजूद हैं. जिसके कारण ये सैयद मुश्ताक़ अली के फ़ाइनल में मजबूत नजर आयेंगे.

अच्छा प्रदर्शन कर रही है तमिलनाडु

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल: कब और कहां होगा मुकाबला, कहां देखें लाइव प्रसारण? 1

अब तक तमिलनाडु की टीम ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है. उनके पास बल्लेबाजी में शाहरुख़ खान और बाबा अपराजित के साथ कप्तान दिनेश कार्तिक मौजूद हैं. जबकि आलराउंडरों में उनके पास रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुंदर और विजय शंकर मौजूद हैं. गेंदबाजी में टी नटराजन के साथ साईं किशोर और एम सिद्धार्थ भी मौजूद हैं. जिसके कारण ये सैयद मुश्ताक़ अली के फ़ाइनल में मजबूत नजर आयेंगे.

जाने पिच और मौसम का हाल

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल: कब और कहां होगा मुकाबला, कहां देखें लाइव प्रसारण? 2

अब तक लालाभाई कांट्रेक्टर स्टेडियम में जितने मैच हुए हैं बल्लेबाजो को बहुत मदद मिली है. इस बीच पर गेंदबाजो के लिए कुछ खास नहीं रहने वाला है. जिसके कारण यहाँ पर बड़े स्कोर वाला मैच देखने को मिल सकता है. स्पिनरों के लिए इस मैदान पर कुछ भी नहीं रहने वाला है.

सूरत में 1 दिसंबर को 33 डिग्री सेल्सियस का तापमान रहेगा. इस दिन सूरत में ह्यूमिडिटी 50% की रहेगी. वहीं 14 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलेगी. पूरे दिन धूप निकलेगी. इस मैच में बारिश की कोई संभावना नहीं है.

Advertisment
Advertisment

कब शुरू होगा मैच?

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 1 दिसंबर को शाम 7 बजे से खेला जायेगा

कहां देखें लाइन मैच?

कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का मजा आप हॉटस्टार पर भी उठा सकते हैं. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा और टॉस के लिए दोनों कप्तान 6.30 बजे मैदान पर आएंगे.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल: कब और कहां होगा मुकाबला, कहां देखें लाइव प्रसारण? 3

तमिलनाडु की प्लेइंग इलेवन

हरि निशांत, शाहरुख खान, वॉशिंगटन सुंदर, बाबा अपराजित, दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), विजय शंकर, रविचंद्रन अश्विन, मुरुगन अश्विन, रवि श्रीनिवासन साई किशोर, टी नटराजन, एम सिद्धार्थ

कर्नाटक की प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल (विकेटकीपर), देवदत्त पडीक्कल, मयंक अग्रवाल, मनीष पांडे, रोहन कदम, करुण नायर, कृष्णपा गौतम, श्रेयस गोपाल, वी कौसिक, रोनित मोरे, अभिमन्यु मिथुन