आज सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में लीग मुकाबलों का आखिरी दिन था. आज सोमवार 18 नवंबर को हुए मैच के नतीजों के बारे में ही हम आपकों अपने इस ख़ास लेख में बताएंगे.

महाराष्ट्र बनाम पंजाब
महाराष्ट्र की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए थे. इस लक्ष्य के जवाब में पंजाब की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 156 रन ही बना पाई. केदार जाधव महाराष्ट्र के लिए मात्र 11 रन का हो योगदान दे पाए. वहीं अजीम काजी ने 36 गेंदों पर 71 रन की तूफानी नाबाद पारी खेली.
हरियाणा बनाम मेघालय
हरियाणा ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए थे. इस लक्ष्य के जवाब में मेघालय की टीम मात्र 103 रन पर आउट हो गई थी. हरियाण के लिए हर्शल पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर में मात्र 22 रन देकर 3 विकेट हासिल किये.

गुजरात बनाम जम्मू कश्मीर
जम्मू कश्मीर की टीम पहले खेलते हुए 18.3 ओवर में मात्र 101 रन के स्कोर पर आउट हो गई थी. इस लक्ष्य को गुजरात की टीम ने 13.3 ओवर में मात्र 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
मध्य प्रदेश बनाम पुदुच्चेरी
मध्य प्रदेश ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए थे. इस लक्ष्य के जवाब में पुदुच्चेरी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर मात्र 172 रन ही बना पाई.

हिमांचल प्रदेश बनाम रेलवे
हिमांचल प्रदेश ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर मात्र 193 रन बनाए थे. इस लक्ष्य के जवाब में रेलवे की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर मात्र 139 रन ही बना पाई.
दिल्ली बनाम उड़ीसा
दिल्ली ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए थे. इस लक्ष्य के जवाब में उड़ीसा की टीम 18.1 ओवर में मात्र 129 रन पर ही आउट हो गई थी. दिल्ली के लिए शिखर धवन ने 33 गेंदों पर 35 रन की पारी खेली.
vineetarya
Related posts
Quick Look!
इस दिग्गज को साउथ अफ्रीका ने साल 2023 तक के लिए बनाया अपना मुख्य कोच
साउथ अफ्रीका ने अपने पूर्व खिलाड़ी मार्क बाउचर को राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है. साउथ अफ्रीका क्रिकेट…