दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज हर्षल गिब्स इस टीम के मुख्य कोच बने 1

बांग्लादेश में अब कुछ ही दिनों में टी20 क्रिकेट का रोमांच छाने वाला है। जब बांग्लादेश प्रीमियर लीग के अगले सीजन का आगाज होने जा रहा है। बांग्लादेश प्रीमियर लीग के अगले सीजन के लिए टीमों ने अपनी तैयारी कर ली है जिसमें सियालहट थंडर्स की टीम ने शुक्रवार को बड़ा फैसला किया।

हर्षल गिब्स बने बीपीएल में मुख्य कोच

बांग्लादेश प्रीमियर लीग की टीम सियालहट थंडर्स ने शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रहे हर्षल गिब्स को अपनी टीम का मुख्य कोच नियुक्त करने का फैसला किया है।

Advertisment
Advertisment
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज हर्षल गिब्स इस टीम के मुख्य कोच बने 2

हर्षल गिब्स को जहां सियालहट थंडर्स की कोच की जिम्मेदारी दी गई हैं वहीं कोच की रेस में मौजूद सरोवर इमरान को कोच की बजाय अपनी टीम का सलाहकार और संरक्षण नियुक्त किया है।

सियालहट थंडर्स के निर्देशक ने हर्षल गिब्स के नाम की पुष्टि की

बीपीएल के अगले सीजन के लिए सियालहट थंडर्स के कोच के रूप में हर्षल गिब्स की नियुक्ति के बाद टीम के निर्देशक तंजील चौधरी ने शुक्रवार को संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज हर्षल गिब्स इस टीम के मुख्य कोच बने 3

हर्षल गिब्स सियालहट थंडर्स के मुख्य कोच होंगे। और इमरान हमारी टीम के सलाहकार और संरक्षण होंगे। साथ ही उम्मीद है कि 8 दिसंबर तक हर्षल गिब्स ढाका आ जाएंगे।”

हर्षल गिब्स को कोचिंग का अच्छा अनुभव

हर्षल गिब्स दक्षिण अफ्रीका के आक्रमक बल्लेबाजों में से एक रहे हैं जिन्होंने अपने करियर के दौरान बड़ी भूमिका निभायी है तो साथ ही कोचिंग अनुभव को देखे तो उनको अच्छा खासा अनुभव है। जिसमें वो यूरो टी20 और अफगानिस्तान प्रीमियर लीग में काम कर चुके हैं।

Advertisment
Advertisment
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज हर्षल गिब्स इस टीम के मुख्य कोच बने 4

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में हर्षल गिब्स पहले विदेशी कोच नहीं है बल्कि कई टीमों के साथ विदेशी कोच जुड़े हैं। जिसमें पॉल निक्सन (चंटग्राम चैलेंजर्स), ओटिस गिब्सन (कोमिला वॉरियर्स), ग्रांट फ्लावर (रंगपुर रैंजर्स) और ओवेश शाह (राजशाही रॉयस) के साथ जुड़े हैं। तो खुलना टाइगर्स के साथ जेम्स फोस्टर हैं।