बिग बैश लीग में भारतीय मूल के इस खिलाड़ी के तूफानी पारी से जीती सिडनी थंडर्स 1

बिग बैश लीग में आज सिडनी थंडर का सामना मेलबर्न स्टार्स से हुआ. इस मैच में जहाँ मेलबर्न के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने टॉस जीता और पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया. आज के मैच में जहाँ इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट ने डेब्यू किया. वहीं मैक्सवेल बिग बैश में पहली बार कप्तानी करते हुए नज़र आ रहे हैं.

जेसन संघा ने दिखाया दम 

Advertisment
Advertisment

पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी सिडनी के लिए आज स्पिनर एक बड़ी समस्या के रूप में सामने आई. मेलबर्न स्टार्स के गेंदबाज संदीप लामिछाने और एडम जम्पा ने सिडनी थंडर के शीर्ष बल्लेबाजी क्रम को बिखेर कर रख दिया था, जिसके बाद पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए भारतीय मूल के स्टार बल्लेबाज जेसन संघा ने पारी को संभाला.

अपना पहला मैच खेल रहे जो रूट के साथ मिलकर संघा ने 23 रनों की छोटी सी साझेदारी बनाई. हालाँकि रूट भी ज्यादा देर तक पिच पर नही रुक सके और 18 रन बनाकर 13वें ओवर में जम्पा की गेंद पर आउट हो गए.

Advertisment
Advertisment

रूट के आउट होने के बाद संघा ने डेनियल सैम्स के साथ पारी को आगे बढ़ाया. इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने तेज़ी से रन बनाए. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 77 रनों की साझेदारी की. वहीं इस दौरान जेसन ने अपनी फिफ्टी भी पूरी की.  संघा ने 36 गेंदो पर चार चौकों और चार छक्कों की मदद से 63 रन बनाए. उनकी इस पारी की बदौलत सिडनी थंडर ने मेलबर्न स्टार्स के सामने जीत के लिए 182 रनों का लक्ष्य रखा.

हालाँकि बाद में बारिश की वजह से मैच को काफी समय के लिए रोकना पड़ा था. जिस वजह से मेलबर्न को सिर्फ 8 ओवर में 89 रन के स्कोर का पीछा करना पड़ा.

स्टार्स हुए फेल 

89 रन के स्कोर का पीछा करते हुए स्टार्स की शुरुआत बेहद ख़राब रही. टीम को पहला झटका बेन डंक के रूप में लगा, जो सिर्फ सात रन बना के आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद कप्तान मैक्सवेल भी डक पर आउट हो गए. वहीं डीन ने सात रन का योगदान दिया.

मार्कस स्टोइनस भी दो रन बना के आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद ब्रावो ने 11 रन की पारी खेली. उनके आउट होने के बाद स्टार्स की जीत की उम्मीद लगभग खत्म ही गई. अंत में निक ने 28 रन की पारी खेल कर टीम को जीत दिलाने की कोशिस की लेकिन वो दिला न सके और टीम को हार का सामना करना पड़ा.