144.25 के स्ट्राइक रेट से टी-20 में बल्लेबाजी करने वाले एबी डिविलियर्स अब यहाँ कर सकते है सहवाग के साथ पारी की शुरुआत 1

दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स नि:संदेह दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक हैं. दुनिया उन्हें क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में खेलते हुए देख चुकी है. उन्हें दुनिया का सबसे विस्फोटक बल्लेबाज माना जाता है. यदि वह किसी लीग में भी खेलते हैं तो उस टीम को सबसे मजबूत माना जाता है, जिसमें गेल होते हैं. अब गेल एक और लीग और एक और नये फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आएँगे. यह अपने आप में अब तक का सबसे अलग फॉर्मेट है. प्रमुख बात यह हैं कि यह आईसीसी से भी मान्यता प्राप्त है.

अभी तक के क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से जुड़ेंगे-

Advertisment
Advertisment

144.25 के स्ट्राइक रेट से टी-20 में बल्लेबाजी करने वाले एबी डिविलियर्स अब यहाँ कर सकते है सहवाग के साथ पारी की शुरुआत 2

टी20 क्रिकेट में 144.25 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले डीविलियर्स अब बिलकुल एक नए तरीके के फॉर्मेट की लीग से जुड़ने जा रहे हैं. यह लीग है, टेन क्रिकेट लीग जो 10-10 ओवरों की होगी. खबरों के मुताबिक़ अब इसमें एबी डीविलियर्स का नाम भी सामने आ रहा है.

टीसीएल के मैनेजिंग अधिकारी परवेज खान ने कहा, कि “हम एबी डीविलियर्स को टीम में जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही हम बिग बैश लीग और न्यूज़ीलैण्ड के पाकिस्तान दौरे को देखते हुए ऐसी तारीखें सेट कर रहे हैं जब हमारे पास स्टार खिलाड़ी उपलब्ध हों.”

वीरेन्द्र सहवाग, क्रिस गेल, संगाकारा पहले से ही इस लीग में शामिल-

Advertisment
Advertisment

144.25 के स्ट्राइक रेट से टी-20 में बल्लेबाजी करने वाले एबी डिविलियर्स अब यहाँ कर सकते है सहवाग के साथ पारी की शुरुआत 3

यह लीग है शारजाह में होने वाली टेन क्रिकेट लीग (टीसीएल). इस लीग में अफ्रीकी खिलाड़ी से पहले धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल, वीरेन्द्र सहवाग, शाहिद अफरीदी और कुमार संगाकारा जैसे बल्लेबाज इस अलग तरह के टूर्नामेंट में खेलने की इच्छा जता चुके हैं. इस टूर्नामेंट को जल्द ही आईसीसी से भी स्वीकृति मिल सकती है. जल्द ही कुछ हफ़्तों में क्रिकेट प्रसंसकों को क्रिकेट का नया धमाल देखने को मिलेगा.

मात्र 90 मिनट में निकल आएगा फैसला-

144.25 के स्ट्राइक रेट से टी-20 में बल्लेबाजी करने वाले एबी डिविलियर्स अब यहाँ कर सकते है सहवाग के साथ पारी की शुरुआत 4

 

यह लीग 10-10 ओवर के प्रारूप पर आधारित होगी जहां मैच लगभग 90 मिनट का होगा. लीग 21 दिसंबर से शुरू होकर 24 दिसंबर तक चलेगी जिसके सभी मैच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और वर्तमान मुख्य चयनकर्ता भी इस लीग से मेंटर के रूप में जुड़ेंगे. यह देखने वाली बात होगी कि क्या भारतीय क्रिकेट बोर्ड भारतीय खिलाड़ियों को इस लीग में खेलने की अनुमति देता है या नही.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...