t natarajan-harbhajan singh

ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पहुंची टीम इंडिया को एक बेहतरीन गेंदबाज मिल चुका है. तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला इंटरनेशनल डेब्यू करने उतरे टी नटराजन जबरस्त तरीके से चर्चाओं में बने हुए हैं. उन्होंने वनडे के बाद टी-20 में भी बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर दिग्गज क्रिकेटरों से लेकर फैंस को भी खुश कर दिया है. टी नटराजन को लेकर स्पिनर हरभजन सिंह ने भी बड़ा बयान दिया है.

टी नटराजन की गेंदबाजी पर फिदा हैं हरभजन सिंह

harbhajan singh

Advertisment
Advertisment

हाल ही में उन्होंने टी नटराजन को लेकर कहा कि, वो उनके लिए काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि भारत के तेज गेंदबाज का आत्मविश्वास ऑस्ट्रेलिया में चल रही सीमित ओवरों की श्रृंखला में टीम इंडिया के लिए एक बड़ा बढ़ावा है. दरअसल इस बारे में इंडिया टुडे से बात करते हुए हरभजन सिंह ने अपने बयान में कहा कि,

‘टी नटराजन को तब मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है, जब विपक्षी टीमें उन्हें समझाना शुरू कर दें. लेकिन 29 साल की उम्र में उन्होंने अपने छोटे अंतरराष्ट्रीय करियर में संघर्ष भरी परिस्थितियों से मजबूत वापसी करने की ताकत दिखाई है’.

टी नटराजन की हरभजन सिंह ने की जमकर तारीफ

t natarajan

हरभजन सिंह का ये बयान टी 20 में भारत की हुई 6 विकेट से जीत के बाद आया है. नटराजन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को अपना पहला टी 20 डेब्यू करते हुए ऑस्ट्रेलिया के तीन अहम विकेट चटकाए थे. टीम इंडिया के लिए इस दौरे पर गेंदबाजी हुए उन्होंने  5 विकेट लिए हैं. यॉर्कर कलाबाजी से बल्लेबाजों को परेशान करने वाले तमिलनाडु के तेज गेंदबाज ने टी 20 श्रृंखला में स्टीव स्मिथ को भी खूब परेशान किया था.

“हरभजन सिंह मे टी नटराजन के बारे में बात करते हुए कहा कि, वो जिस लय में प्रदर्शन कर रहे हैं वो वाकई अविश्वसनीय है. आपका यही प्रदर्शन दिखाता है कि, यदि आप विश्वास रखते हैं और कड़ी मेहनत करते हैं, तो कुछ भी हासिल करना संभव हो जाता है. इस श्रृंखला में भारत के लिए वो शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. वो ऐसी जगह विकेट झटक रहे हैं जहां टीम को विकेट की जरूरत होती है.

मैन ऑफ द सीरीज से बढ़ेगा आत्मविश्वास

t natarajan

Advertisment
Advertisment

हरभजन सिंह ने कहा कि,

“उन्होंने ये दिखा दिया है कि, उनमें भारतीय टीम के लिए खेलने और जीतने की अद्भुत क्षमता है. वो ऐसा शख्स है जो बहुत ही आश्वस्त है. मैनें जिस तरीके से उसे स्क्रीन पर देखा है, उससे यही साबित होता है कि, वो हिट करने से डरता नहीं है. जो किसी भी गेंदबाज में बहुत खास बात होती है. ऐसे स्तर पर यह मायने रखता है कि आप कितने आश्वस्त हैं.”

यदि वो मैन ऑफ द सीरीज बनते हैं, तो इससे उनका आत्मविश्वास और कैसे बढ़ेगा!

“ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैन ऑफ द सीरीज बनना और वो भी ऑस्ट्रेलिया में उनके लिए एक बड़ी बात होगी, इससे उनको बढ़ावा मिलेगा. जो टीम के लिए प्लस प्लाइंट होगा. उसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलते हुए नहीं देखा गया है. लेकिन उन्हें ज्यादा से ज्यादा मैच में उतारा गया तो यह उनकी लाइन, लंबाई और गति के लिए अच्छा होगा. अभी उन्हें और ज्यादा कड़ी मशक्कत करने की जरूरत है.”