तमिलनाडु के एक छोटे से गावं में जन्मे टी नटराजन को आईपीएल ने बनाया करोड़पति 1

तमिलनाडु के राईट आर्म तेज गेंदबाज़ टी नटराजन बैठे बैठे करोड़पति बन गये. टी नटराजन को इंडियन प्रेमियार लीग के दसवें सत्र की नीलामी में प्रीटी जिंटा की टीम किंग्स xi पंजाब ने सभी को चौंकते हुए 3 करोड़ रुपये में खरीदा. ये खिलाड़ी बना आईपीएल में पंजाब की टीम का बल्लेबाजी कोच, सहवाग ने की थी सिफारिश

टी नटराजन का बेस प्राइज मात्र 10 लाख रुपये तय किया गया था, लेकिन आईपीएल ने इस युवा खिलाड़ी को करोड़पति बना दिया.

Advertisment
Advertisment

टी नटराजन का जन्म 27 मई 1991 को तमिलनाडु के पास के गावं सालेम में हुआ था और पेशे से टी नटराजन एक माध्यम गति के गेंदबाज़ हैं. वसीम अकरम ने किया वकार युनिस का अनिल कुंबले के खिलाफ बनाई गयी साजिस का खुलासा, लेकिन सहवाग ने बना दिया मजाक

टी नटराजन ने अभी हाल में ही घरेलू क्रिकेट में कदम रखा है और अभी तक मात्र 9 ही प्रथम श्रेणी मुकाबलें खेले हैं. यही नहीं टी ट्वेंटी क्रिकेट में भी उन्होंने अभी तक मात्र 5 ही मुकाबलें खेले हैं. इन पांच टी ट्वेंटी मैचों में टी नटराजन के नाम 4 विकेट हासिल किये हैं.

टी नटराजन को किंग्स xi पंजाब ने अपनी टीम में शामिल कर तेज गेंदबाज़ी को मजबूत कर दिया हैं. किंग्स xi पंजाब की टीम पहले से ही घरेलू स्तर के खिलाड़ियों के हमेशा से ही पक्ष में रही हैं. हरभजन सिंह ने की आशीष नेहरा की प्रशंसा, चैंपियंस ट्राफी में कर सकते है कोहली की जगह भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व 

आईपीएल में पंजाब की टीम की कप्तानी मुरली विजय करते हैं, जबकि टीम में वीरेंद्र सहवाग, जैसन गिलेस्पी और सायमन काटिच जैसे बड़े नाम भी सपोर्ट स्टाफ में शामिल हैं. ऐसे में युवा टी नटराजन को बहुत कुछ सीखने को मिलेंगे.

Advertisment
Advertisment

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.