अबू धाबी में क्रिकेट का सबसे छोटा प्रारूप टी10 लीग (T10 League) खेली जा रही है. 10-10 ओवर के मैचों की इस लीग का यह छठा संस्करण है. इसमें आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं. लीग स्टेज के पहले कुछ मुकाबले बीते खेले जा चुके हैं. वहीं, टी10 लीग में कुछ दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों के साथ ज्यादती देखने को मिल रही है. हम आपको ऐसे तीन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्हें टी10 लीग (T10 League) में 11 मुकाबलों के बाद भी प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिला है.
हरभजन सिंह-दिल्ली बुल्स
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह टी10 लीग (T10 League) में दिल्ली बुल्स टीम का हिस्सा हैं. क्रिकेट में अपनी स्पिन का जादु बिखेरने वाले हरभजन सिंह को उनकी टीम अब तक मौका नहीं दिया है. विश्व स्तर पर दिग्गज गेंदबाज होने के नाते दिल्ली बुल्स की टीम उनपर अभी तक भरोसा नहीं जता पाई है. टूर्नामेंट के 11 मुकाबले में अभी तक भज्जी को प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिल सका है.
स्टुअर्ट बिन्नी-न्यूयॉर्क स्ट्राइकर
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी टी10 लीग में न्यूयॉर्क स्ट्राइकर टीम की ओर से खेल रहे हैं. बिन्नी का भारतीय टीम के साथ सफर छोटा रहा है. हालाँकि, उन्होंने अपने वनडे करियर में भारत के लिए कई मैच विनिंग पारियां खेली हैं. वहीं, क्रिकेट से रिटायर हो चुके खिलाड़ियों ने हाल ही रोड सेफ्टी सीरीज खेली थी, जिसमें स्टुअर्ट बिन्नी ने लगभग 82 रन की पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई थी. इन सब के बावजूद बिन्नी को टी10 लीग में अभी तक प्लेइंग-11 में खेलने का मौका नहीं मिला.
एस श्रीसंत-बांग्ला टाइगर्स
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत दो मौकों पर भारतीय टीम के लिए विश्व विजेता रहे हैं. श्रीसंत ने 2011 के विश्व कप में भारत के लिए दो विकेट चटकाए थे. वो टी10 लीग (T10 League) में बांग्ला टाइगर्स टीम का हिस्सा हैं. क्रिकेट में अपार अनुभव और इतने शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टी10 लीग में उन्हें अब तक खेलने का मौका नहीं मिला है.