T10 League 2022 में निकोलस पूरन ने की सुरेश रैना की बेइज्जती, 5 विकेट होने के बावजूद नहीं भेजा बल्लेबाजी करने
T10 League 2022 में निकोलस पूरन ने की सुरेश रैना की बेइज्जती, 5 विकेट होने के बावजूद नहीं भेजा बल्लेबाजी करने

यूएई में खेली जा रही टी10 लीग (Abu Dhabi T10 League 2022) का रोमांच जारी है। बता दें इस टूर्नामेंट में कई पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है, जिसमें हरभजन सिंह, सुरेश रैना, अभिमन्यु मिथुन जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है। सुरेश रैना (Suresh Raina) भारतीय टीम के शानदार मध्यक्रम के बल्लेबाज थे, जिन्होंने तीनों फॉर्मेटों में भारत की ओर से पहला शतक जड़ा था।

इस वक्त रैना टी-10 लीग में डेक्कन ग्लेडिएटर्स की तरफ से खेल रहे है, जहां बीते दिन 1 दिसंबर को T10 League में मॉरिसविले सैंप आर्मी के खिलाफ खेले गए मैच में कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने रैना नजरअंदाज किया और उन्हें 5 विकेट गंवाए जाने के बावजूद भी बल्लेबाजी करने का मौका नहीं दिया। हालांकि पूरन की इस गलती की वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा।

Advertisment
Advertisment

T10 League 2022: निकोलस पूरन ने की सुरेश रैना की बेइज्जती

T10 League 2022: निकोलस पूरन ने की सुरेश रैना की बेइज्जती
T10 League 2022: निकोलस पूरन ने की सुरेश रैना की बेइज्जती

दरअसल अबू धाबी टी-10 लीग 2022 (T10 League 2022) का 25वां मुकाबला मॉरिसविले सैंप आर्मी और डेक्कन ग्लेडिएटर्स के बीच खेला गया। जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए सैंप आर्मी ने ग्लेडिएटर्स के सामने 127 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे निकोलस पूरन की टीम हासिल नहीं कर सकी और वो निर्धारित 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 107 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही सैंप आर्मी ने 2 महत्वपूर्ण अंक हासिल किए और उसने खुद को प्लेऑफ की रेस में बनाए रखा है। वहीं ग्लेडिएटर्स मुकाबला हारने के बावजूद अंक तालिका में तीसरे स्थान पर बना हुआ है।

इस मैच में भारतीय पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) को निकोलस पूरन ने नजरअंदाज किया और 5 विकेट गंवाए जाने के बावजूद भी उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं दिया। ऐसे में पूरन के इस फैसले से उन्हें मैच गंवाना पड़ा। बता दें सैंप आर्मी टीम के दिए हुए लक्ष्य का पीछा करने उतरी ग्लेडिएटर्स की शुरुआत बेहद खराब रही और कप्तान निकोलस पूरन सिर्फ रन 4 बनाकर आउट हो गए। इसके बाद विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल भी केवल 4 रन ही बना सके। दोनों बल्लेबाजों के जल्दी पवेलियन लौट जाने के बाद डेक्कन की टीम शुरुआत से ही लड़खड़ा गई।

हालांकि, टॉम कोहलर कैडमोर ने टीम की पारी को संभाला और अंत तक नाबाद रहकर लक्ष्य को पीछा करने का पूरा प्रयास किया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके और T10 League 2022 के इस मुकाबले में सैंप आर्मी टीम को 19 रनों से शानदार जीत मिली। बता दें कैडमोर ने 26 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 41 रन बनाए। उनके अलावा निचले क्रम में ओडियन स्मिथ ने 12 गेंदों में 27 रन बनाए। टीम 10 ओवर में 5 विकेट गंवाने के बाद 107 रन ही बना सकी।

T10 League 2022: मॉरिसविले सैंप आर्मी बनाम डेक्कन ग्लैडिएटर्स स्कोरकार्ड

T10 League 2022: morrisville-samp-army-beat-deccan-gladiators-by-19-runs
T10 League 2022: morrisville-samp-army-beat-deccan-gladiators-by-19-runs

 

Advertisment
Advertisment