Highest scoring batsman of 2016
Highest T20 scoring batsman of 2016

टी20 क्रिकेट में रिकॉर्ड बनना तो आम बात है। हर मैच में कुछ ना कुछ अनोखा रिकॉर्ड बन ही जाता है। वैसे भी कहते हैंं ना कि क्रिकेट तो अनिश्चिताओं का खेल है और रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते हैं। लेकिन कुछ रिकॉर्ड तो ऐसे बन जाते हैंं, जिन्हें कभी भी तोड़ा नहीं जा सकता। हर साल टी20 के मैचों में तरह तरह के रिकार्ड बनते हैं। इस साल 2016 में खेले गये टी20 मैचों में सबसे अधिक रन किसने बनाये ये जानना आपके लिए बहुत जरूरी है। इसलिए नहीं कि हम कह रहे हैं बल्कि इसलिए, क्‍योंकी इस सूची में एक साथ दो भारतीय बल्‍लेबाज शामिल हैं। वैसे तो टी-20 क्रिकेट में बहुत कुछ होता है लेकिन, जब कोई कारनामा भारतीय खिलाड़ी करे तो मजा परवान चढ़ता है।

आइये बताते हैं आपको टी20 के इस साल के सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्‍लेबाजों के बारे में, जानिये कौन हैं वो बल्‍लेबाज।

Advertisment
Advertisment

1. विराट कोहली (भारत)

Virat-Kohliकोहली ने इस साल टी20 मैचों में सबसे अधिक रन बनाने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया। उन्‍होंने साल 2016 में 15 मैचों में 641 रन बनाये। इन मैचों में उनका सर्वाधिक स्‍कोर 90 रन रहा। उन्‍होंने इस दौरान 140.26 के स्‍ट्राइक रेट से रन बनाये और 70 चौके और 9 छक्‍के लगाये। विराट सच में विराट हैं अपने खेल से भी और रिकार्ड से भी। विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में एक पंजाबी परिवार में हुआ था। उनके पिता प्रेम कोहली ने एक आपराधिक वकील के रूप में काम किया है और उनकी माँ, सरोज कोहली एक गृहिणी है। विराट कोहली के एक बड़े भाई, विकास, और एक बड़ी बहन भावना है। कोहली दुनिया में सबसे तेज़ 6000 वन-डे रन बनाने से लेकर सबसे तेज़ 17 शतक मारने वाले बल्‍लेबाज हैं।

यह भी पढ़े : बीसीसीआई ने सीरीज़ के बीच में बदला टीम इंडिया का टी-20 कप्तान