T20 World Cup

17 अक्टूबर से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के लिए आईसीसी ने बीते शुक्रवार को टीमों के ग्रुपों का ऐलान कर दिया है. जहां सुपर 12 में 2 ग्रुप ( ए और बी) बनाए गए हैं. जिसमें एक बार फिर भारत और पाकिस्तान (INDIA vs PAKISTAN) एक ग्रुप में नजर आने वाले हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडिज, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड को एक ही ग्रुप में रखा गया है. ऐसे में देखा जाए तो इस ग्रुप की सभी टीमों के लिए इस बार का टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) काफी रोमांचक होने वाला है..

ग्रुप ‘ए’ की टीम

ICC reprimands West Indies players for World T20 outburst

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के सुपर 12 राउंड के ग्रुप ए की बात करें तो इस ग्रुप में पिछली बार की रनरअप टीम इंग्लैंड शामिल है. वहीं दो बार इस टुर्नामेंट को जीत चुकी वेस्टइंडीज भी इसी ग्रुप में शामिल है और साथ ही वो इस बार अपना टाइटल डिफेंड करने के इरादे से भी उतरेगी. इन दोनों के अलावा साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीम भी इसी ग्रुप का हिस्सा है. जबकि अभी दो टीमों का राउंड 1 से क्वालिफाई होकर इस ग्रुप का हिस्सा बनना बाकी है. ऐसे में अगर इस ग्रुप को “ग्रुप ऑफ डेथ” कहा जाए तो गलत नहीं होगा.

ग्रुप ‘बी’ की टीम

T20 World Cup 2021: India and Pakistan to clash in Super 12 stage, grouped with New Zealand and Afghanistan | Cricket - Hindustan Times

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के सुपर 12 राउंड के ग्रुप बी की बात करें तो इस ग्रुप में क्रिकेट की दो चिर प्रतिद्वंद्वी टीम भारत और पाकिस्तान (INDIA vs PAKISTAN) शामिल हैं.वहीं इन दोनों के अलावा अपनी पहली आईसीसी टी20 ट्रॉफी की तलाश कर रही न्यूजीलैंड भी इसी ग्रुप का हिस्सा है. चौथे नंबर पर इस ग्रुप में अफगानिस्तान टीम में अपनी जगह पक्की की है. जबकि अभी दो टीमों का राउंड 1 से क्वालिफाई होकर इस ग्रुप का हिस्सा बनना बाकी है.

मुश्किल में ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका

Recent Match Report - South Africa vs Australia 2nd T20I 2019/20 | ESPNcricinfo.com

वैसे ऑस्ट्रेलिया के कई बड़े टी20 खिलाड़ी आराम कर रहे हैं. जिनमें ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोयनिस भी शामिल हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी भी पहले जैसी मजबूत नहीं दिखाई देती, जिसका फायदा वेस्टइंडीज, इंग्लैंड की टीमें उठा सकती हैं. साउथ अफ्रीकी टीम का भी ऐसा ही हाल है. बेहद कमजोर बैटिंग लाइनअप के चलते ये टीम टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के पहले ही दौर से बाहर हो सकती हैं.

T20 World Cup से पहले ग्रुप ऑफ डेथ का प्रदर्शन

World T20 final - England vs West Indies : That's a wrap guy! What a day for West Indies. After women team won its maiden World T20 title in the evening, beating

पिछले एक साल के रिकॉर्ड की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने 15 में से 10 टी20 मैच गंवाए हैं और महज 5 मुकाबलों में ही उसे जीत मिली है. जबकि वेस्टइंडीज ने 15 में से 7 टी20 मैच गंवाए हैं, 7 में जीत मिली और 1 मैच बेनतीजा रहा, वहीं इंग्लैंड का टी20 प्रदर्शन जोरदार रहा है और एक साल में इंग्लैंड ने 17 में से 11 टी20 जीते हैं और उसे सिर्फ 5 में हार मिली है एक मैच बेनतीजा रहा, लेकिन साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन बिलकुल ऑस्ट्रेलिया जैसा ही है. इस टीम ने भी पिछले एक साल में 15 में से 10 मैच गंवाए हैं और 5 में उसे जीत नसीब हुई है.

2 replies on “T20 WC 2021: ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका मुसीबत में, ग्रुप लीग से ही बाहर हो सकती हैं दोनों टीमें”

  1. Pingback: live gay chat room

Comments are closed.