ICC T20WC (MATCH PREVIEW)- इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल आज, जाने मैच में पिच कंडीशन, प्रीडिक्टेड प्लेइंग-11 और सबकुछ 1

संयुक्त अरब अमीरात में खेले जा रहे आईसीसी टी20 क्रिकेट विश्व कप 2021 का कारवां आखिरकार अंतिम चार में आ पहुंचा है। अंतिम चार की जंग आज से शुरू होने जा रही है, जहां पहला सेमीफाइनल मैच न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। इस मैच में एक जबरदस्त मुकाबले की पूरी उम्मीद की जा रही है।

इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल की जंग

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच होने वाले इस सेमीफाइनल मुकाबले में हर किसी के जेहन में फिर से साल 2019 के वनडे विश्व कप के फाइनल की यादें ताजा हो जाएंगी। जहां न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड से बदला चुकता करने के लिए बेताब होगी।

Advertisment
Advertisment

ICC T20WC (MATCH PREVIEW)- इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल आज, जाने मैच में पिच कंडीशन, प्रीडिक्टेड प्लेइंग-11 और सबकुछ 2

तो वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड भी अपने आपको फिर से न्यूजीलैंड पर बीस साबित करने की कोशिश करेगी। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमों के बीच वैसे भी एक रोमांचक जंग देखने को मिलती है। ऐसे में यहां भी एक बेहतरीन मुकाबला खेला जा सकता है।

अबू धाबी की विकेट बल्लेबाजों को कर रही है मदद

अबू धाबी में होने वाले इस मैच में दोनों ही टीमें जीत दर्ज कर फाइनल का टिकट कटवाने के लिए मैदान में उतरेंगी। जहां तक अबू धाबी के पिच की बात करें तो यहां गेंदबाजों को बढ़िया मदद मिल रही थी, लेकिन आखिरी कुछ मैचों में रनों का अंबार लगा है।

ICC T20WC (MATCH PREVIEW)- इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल आज, जाने मैच में पिच कंडीशन, प्रीडिक्टेड प्लेइंग-11 और सबकुछ 3

Advertisment
Advertisment

जहां पिछले 5 मैचों की बात करें तो पहले बल्लेबाजी में औसतन स्कोर 189 रन का रहा है। ऐसे में कहा जा सकता है कि आज का ये विकेट बल्लेबाजी को काफी मदद कर सकता है। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए 180 का स्कोर मैच में ज्यादा बेहतर मुकाबले के लिए अच्छा रहेगा।

मौसम रहेगा साफ, स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर सीधा प्रसारण

यूएई का मौसम इन दिनों पूरी तरह से साफ है। बारिश के कोई आसार नहीं हैं। अबू धाबी में भी मौसम में बारिश का खलल तो नहीं होगा, लेकिन शाम के वक्त ओस से दोनों ही टीमों को दो-चार होना पड़ सकता है। ऐसे में हो सकता है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग का फैसला करें।

ICC T20WC (MATCH PREVIEW)- इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल आज, जाने मैच में पिच कंडीशन, प्रीडिक्टेड प्लेइंग-11 और सबकुछ 4

इस मैच के प्रसारण की बात करें तो यहां जाहिर तौर पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर सीधा प्रसारण होगा। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क टी20 विश्व कप का ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर है। ऐसे में हिंदी कमेन्ट्री का मजा स्टार स्पोर्ट्स हिंदी 1 पर और अंग्रेजी कमेन्ट्री का मजा स्टार स्पोर्ट्स 2 और 3 पर लिया जा सकेगा।

हेड टू हेड

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच हमेशा ही रोमांचक मुकाबले देखे गए हैं। लेकिन टी20 क्रिकेट में इन दोनों ही टीमों के बीच 21 मैच खेले गए जहां इंग्लैंड ने 13 मैच जीते हैं तो न्यूजीलैंड 7 मैच ही जीत सकी हैं। टी20 विश्व कप की बात करें तो यहां दोनों ही टीमों ने 5 मैच खेले हैं जिसमें इंग्लैंड ने 3 और न्यूजीलैंड ने 2 मैच जीते हैं।

दोनों ही टीमों की प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमें इस मैच में अपनी सबसे बेहतर प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरेंगी। जहां इंग्लैंड की टीम की बात करें तो उनके लिए इस मैच में जेसन रॉय की कमी खलेगी, जो चोट के कारण बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह पर सैम बिलिंग्स को मौका दिया जा सकता है, ऐसे में जॉनी बेयरेस्टो ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं।

ICC T20WC (MATCH PREVIEW)- इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल आज, जाने मैच में पिच कंडीशन, प्रीडिक्टेड प्लेइंग-11 और सबकुछ 5

न्यूजीलैंड की टीम बदलाव की उम्मीद नहीं है। टीम में एक बेहतरीन संतुलन नजर आ रहा है। जिसमें 3 तेज गेंदबाज और 3 स्पिन गेंदबाज के साथ उनका अब तक का सफर शानदार रहा है। ऐसे में उनकी टीम में बदलाव की कोई उम्मीद नहीं की जा सकती है।

इंग्लैंड- ओएन मोर्गन(कप्तान), जोस बटलर, जॉनी बेयरेस्टो, डेविड मलान, मोइन अली, सैम बिलिंग्स, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, क्रिस जॉर्डन, मार्क वुड

न्यूजीलैंड- केन विलियम्सन(कप्तान), डैरेल मिचेल, मार्टिन गुप्टिल, डेवॉन कॉनवे, जेम्स नीशेम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट, एडम मिल्ने