T20 World Cup 2022 हारकर भी मालामाल हुई पाकिस्तान टीम, हर एक खिलाड़ी को मिली इतने करोड़ की बड़ी रकम 1

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में इंग्लैंड के हाथों पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) को 5 विकेटों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था,  लेकिन इस हार के बावजूद भी पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बरसात हुई है। बता दें टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) की शुरुआत में जहां पाकिस्तान टीम लड़खड़ाई हुई नजर आई थी, तो वहीं किसी को ये उम्मीद नहीं थी कि पाकिस्तान ही विश्व कप की उप-विजेता टीम बन जाएंगी। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं पाकिस्तान के उन खिलाड़ियों के बारे में जिन पर पैसों की बौछार हुई है।

पाकिस्तान के हर एक खिलाड़ी को मिले 1 करोड़ 30 लाख

T20 World Cup 2022 हारने के बावजूद पाकिस्तान टीम पर हुई पैसों की बारिश
T20 World Cup 2022 हारने के बावजूद पाकिस्तान टीम पर हुई पैसों की बारिश

दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) टी-20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) में शुरुआत में फ्लॉप नजर आई थी, जहां शुरुआती मुकाबलों में हार झेलने के बाद टीम ने हिम्मत नहीं हारी और शानदार प्रदर्शन के बदौलत हारी हुई बाजी को पलट दिया और फाइनल में एंट्री कर ली। भले ही फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान टीम को इंग्लैंड के हाथों 5 विकेटों की हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन इस हार के बावजूद पाकिस्तान के कई खिलाड़ियों पर पैसों की जमकर बरसात हुई है। हालांकि कुछ ऐसे  खिलाड़ी भी देखें गए जिन्हें बिना मैच खेेले भी मोटी रकम मिली है।

Advertisment
Advertisment

बता दें फाइनल मैच में मिली हार के बाद ये बताया जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लगभग 1 मिलियन डॉलर रुपए मिलेंगे जिसकी पाकिस्तानी करेंसी में कीमत 22 करोड़ 25 लाख से भी ज्यादा है। उपविजेता रही पाकिस्तान की टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को करीब ₹13000000 दिए जाएंगे, लेकिन इस बीच दो ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होने कोई मुकाबला नही खेला है फिर भी इन्हे पैसों की बरसात होगी। दूसरी ओर आईसीसी ने टूर्नामेंट के दौरान प्रत्येक खिलाड़ी को 125 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर दिए हैं।

सभी पाकिस्तानी खिलाड़ियों में होगा पैसों का बंटवारा

T20 World Cup 2022: सभी पाकिस्तानी खिलाड़ियों में होगा पैसों का बंटवारा
T20 World Cup 2022: सभी पाकिस्तानी खिलाड़ियों में होगा पैसों का बंटवारा

बता दें टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के शुरुआती दो मुकाबले हारने के बाद पाकिस्तान ने सुपर 12 स्टेज में फिर तीन लगातार जीत हासिल की थी। जहां हर मैच के लिए 40,000 यूएस डॉलर टीम को दिए जाएंगे। ऐसे में सभी खिलाड़ियों में इन पैसे का बंटवारा बराबर होगा, जबकि एक हिस्सा टीम मैनेजमेंट को दिया जाएगा।

कुछ खिलाड़ियों की लगी लौटरी, बिना मैच खेले हुए मालामाल

T20 World Cup 2022 हारकर भी मालामाल हुई पाकिस्तान टीम, हर एक खिलाड़ी को मिली इतने करोड़ की बड़ी रकम 2

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) की अगर बात करें, तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी फखर ज़मान जो चोटिल होने के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे, उन्हें भी इस पुरस्कार राशि में शामिल किया जाएगा। आईसीसी की घोषणा के मुताबिक उप-विजेता टीम को जो $800000 दिए जाएंगे, उसमें पाकिस्तान के सभी उस खिलाडी़ का हक है जो मैच का हिस्सा थे और जिन्होंने एक भी मुकाबला नहीं खेला।

Advertisment
Advertisment