अगर जीतना हैं भारत को टी20 वर्ल्ड कप, तो 10 अक्टूबर से पहले इन 3 खिलाड़ियों को कर देना चाहिए टीम से बाहर 1

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के लिए टीम इंडिया के स्कॉड का ऐलान हो चुका है, जिसमें रोहित शर्मा के हाथों में कप्तानी सौंपी गयी है तो वहीं के एल राहुल को उपकप्तान बनाया गया।

इस स्कॉड में 3 ऐसे भी खिलाड़ी है जो टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) जीतने में बाधा दे सकते हैं। ऐसे में टीम के पास 10 अक्टूबर तक का समय है जहां सभी टीमें स्कॉड के ऐलान के बाद कुछ खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर नये खिलाड़ी को शामिल कर सकती है।

Advertisment
Advertisment

हालांकि टीम इंडिया को अगर टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का फाइनल खेलना है तो उन्हें अपने स्कॉड में 3 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाना होगा।

इन 3 खिलाड़ियों को दिखाना होगा बाहर का रास्ता

केएल राहुल

KL Rahul
KL Rahul

टीम इंडिया के उपकप्तान के एल राहुल इस साल आईपीएल के बाद से ही कभी इंडरी और कभी कोविड संक्रमित होने की वजह से टीम से बाहर रहे और जब उनकी टीम में वापसी हुई तो वो कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहे हैं।

एशिया कप 2022 में भी उनका बल्ला कुछ खास कमाल नहीं कर पाया। केवल सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ उनके बल्ले से अर्धशतकीय पारी निकला।

हालांकि जब भी टीम को उनकी जरूरत पड़ी है उनका बल्ला खामोश ही रहा। एशिया कप 2022 में उनके बल्ले से 5 मुकाबलों में 26.40की औसत से 132 रन निकला था। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भले ही उन्होंने पहले मुकाबले में विस्फोटक बल्लेबाजी की लेकिन बाकी के दो मुकाबलों में उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश ही किया।

Advertisment
Advertisment

इस सीरीज में उनके बल्ले से 3 मैचों में 22.00 की औसत से 66 रन निकला। के एल राहुल का ये प्रदर्शन टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) जीतने से रोक सकता है। ऐसे में 10 अक्टूबर से पहले टीम को राहुल के रिप्लेसमेंट में किसी घातक बल्लेबाज को स्कॉड में शामिल करना होगा।

भुवनेश्वर कुमार

Bhuvneshwar Kumar
Bhuvneshwar Kumar

एक समय था जब भुवनेश्वर कुमार टीम टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाजों में एक माने जाते थे लेकिन अब उनकी गेंजबाजी में पहले जैसी स्विंग देखने को नहीं मिलता है।

डेथ ओवर्स के एक्सपर्ट गेंदबाज अब डेथ ओवर में ही बल्लेबाजों पर रन लुटा रहे हैं। भले ही एशिया कप 2022 में भुवनेश्वर कुमार ने 5 मुकाबलों में 11 विकेट चटकाए हो लेकिन उन्होंने इस दौरान रन भी लुटाए।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी गेंदबाजी बेहद ही खराब रही, 2 मैचों में उन्होंने कुल 7 ओवर गेदंबाजी की और इस दौरान उन्होंने कुल 91 रन लुटा दिए और सिर्फ 1 ही विकेट लेने में कामयाब रहे।

ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) से पहले यानी की 10 अक्टूबर से पहले ही टीम को भुवनेश्वर का रिप्लेस्मेंट ढूंढना होगा, नहीं तो विपक्षी बल्लेबाज टीम पर हावी रह सकती है।

हर्षल पटेल

Harshal Patel
Harshal Patel

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल इंजरी की वजह से एशिया कप 2022 में शामिल नहीं हो पाए थे, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) से पहले वो ठीक होकर टीम इंडिया के स्कॉड में वापसी कर चुके हैं।

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) से पहले उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौका दिया गया, जहां उन्होंने अपने खराब गेंदबाजी से सभी को दुखी कर दिया। इस सीरीज में उन्होंने 3 मैचों में कुल 8 ओवर गेंदबाजी करते हुए 99 रन लुटा दिए। इस पूरे सीरीज में उन्हें केवल 1 ही विकेट हासिल हुआ है।

इंजरी से वापसी के बाद हर्षल अपने फॉर्म में नहीं दिखे, और विरोधी बल्लेबाजों ने इस बार का फायदा भी उठाया। हर्षल पटेल का ये प्रदर्शन टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में महंगा साबित हो सकता है, जिस वजह से वर्ल्ड कप के आगाज से पहले टीम को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर अन्य गेंदबाज को शामिल कर लेना चाहिए।