PAK vs AFG वॉर्म अप मैच बारिश की वजह से हुआ रद्द
PAK vs AFG वॉर्म अप मैच बारिश की वजह से हुआ रद्द

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के वॉर्म अप मुकाबले में पाकिस्तान का सामना आज यानी की 19 अक्टूबर को अफगानिस्तान (PAK vs AFG) से हुआ। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की शुरूआत बेहद ही खराब रही। पारी के दौरान 100 का आंकड़ा भी पूरा नहीं हुआ और आधे खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे।

कप्तान मोहम्मद नबी ने पारी को संभालते हुए अर्धशतकीय पारी खेली और उनकी इस बल्लेबाजी के दम पर ही अफगानिस्तान पाकिस्तान (PAK vs AFG) के खिलाफ 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 154 रन बनाने में कामयाब रही। इसके जवाब में पाकिस्तान बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आयी लेकिन महज 2.2 ओवर खेलने के बाद ही बारिश ने खेल में खलल डाल दी। इस वजह से मुकाबले को रद्द करना पड़ा।

Advertisment
Advertisment

PAK vs AFG: बल्लेबाजी में लुल दिखा अफगानिस्तान

इंग्लैंड से वॉर्म अप मुकाबला हारने के बाद पाकिस्तान की टीम अफगानिस्तान (PAK vs AFG) के खिलाफ हावी रही। टॉस जीतकर गेंदबाजी करते हुए अफगानिस्तान के बल्लेबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए दिखी। अपने पहले वॉर्म अप मुकाबले में बांग्लादेश को हराने के बाद पाकिस्तान के खिलाफ उनकी ओपनिंग जोड़ी फ्लॉप रही।

दोनों ही ओपनिंग बल्लेबाज महज 11 की स्कोर पर पवेलियन लौट गये। वहीं इब्राहिम जाडरान ने धीमी बल्लेबाजी करते हुए पारी को संभाला और 34 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होने के बाद अफगानिस्तान की मिडिल ऑर्डर थोड़ी लड़खड़ाई जरूर लेकिन कप्तान मोहम्मद नबी ने पारी को संभाला और अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 37 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्को की मदद से 51 रन बनाये।

इस दौरान उस्मान घनी ने उनका बखूबी साथ दिया और 20 गेंदों में 32 रन की पारी खेली। इन दोनों की साझेदारी ने अफगानिस्तान की पारी को 154 पर लाकर खड़ा कर दिया।

PAK vs AFG: पाकिस्तान की किस्मत में नहीं लिखा है जीतना, पहले वॉर्म अप मैच में मिली हार तो दूसरे में बारिश ने तोड़ी जीत की उम्मीद 1
Cricbuzz

पाकिस्तान की तरफ से उनके स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने 4 ओवर में 29 रन तो हारिस राउफ ने 4 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट चटकाये। उनके अलावा मोहम्मद नवाज और शादाब खान को 1-1 विकेट से ही संतुष्ट होना पड़ा।

Advertisment
Advertisment
PAK vs AFG: पाकिस्तान की किस्मत में नहीं लिखा है जीतना, पहले वॉर्म अप मैच में मिली हार तो दूसरे में बारिश ने तोड़ी जीत की उम्मीद 2
Cricbuzz

PAK vs AFG: पाकिस्तान की हुई अच्छी शुरूआत

अफगानिस्तान के 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की तरफ से पारी की शुरूआत करने आये मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम महज 2.2 ओवर ही बल्लेबाजी करने में कामयाब रहे और बारिश की वजह से मैच रोक दिया गया।  इस दौरान रिजवान ने 8 गेंदें खोलते हुए खाता भी नहीं खोला था वहीं बाबर ने 6 गेंदों में 6 रन बनाकर नाबाद लौटे।

PAK vs AFG: पाकिस्तान की किस्मत में नहीं लिखा है जीतना, पहले वॉर्म अप मैच में मिली हार तो दूसरे में बारिश ने तोड़ी जीत की उम्मीद 3
Cricbuzz

अफगानिस्तान की तरफ से अजमतुल्लाह ओमरजई ने 1 ओवर में 12 रन तो फजलहक फरुकी ने 1.2 ओवर में 7 रन खर्च किये। हालांकि बारिश की वजह से मुकाबला को रद्द कर दिया गया जिस वजह से मैच का कोई परिणाम नहीं निकल पाया।