ICC T20WC (MATCH PREVIEW)- ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले सेमीफाइनल मैच में ऐसा होगा, पिच, मौसम और प्लेइंग-11 1

संयुक्त अरब अमीरात में खेले जा रहे आईसीसी टी20 क्रिकेट विश्व कप में गुरुवार को दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। अंतिम चार की जंग में आज पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया क बीच भिडंत होगी। इस मैच में दोनों ही टीमें पूरी जी जान से उतरेंगी और फाइनल मैच में जगह बनाने की कोशिश रहेगी।

पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल जंग आज

पाकिस्तान ने सुपर-12 में लगातार 5 मैच में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में पहुंची है, जहां वो अपने इस जीत के क्रम को कायम रखना चाहेगी। पाकिस्तान की टीम खिताब से 2 कदम की दूरी पर हैं, जिनके पास 2009 के बाद दूसरी बार चैंपियन बनने का मौका है।

Advertisment
Advertisment

ICC T20WC (MATCH PREVIEW)- ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले सेमीफाइनल मैच में ऐसा होगा, पिच, मौसम और प्लेइंग-11 2

वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने साल 2012 के बाद पहली बार सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। ऑस्ट्रेलिया अब तक एक भी बार खिताब नहीं जीत सकी है। ऐसे में उनकी नजरें भी यहां से फाइनल का टिकट कटवाकर खिताब पर एक हाथ रखने पर होगी।

दुबई में ओस का हो सकता है बड़ा इफेक्ट

दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले इस मैच में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान दोनों ही टीमों के बीच एक जबरदस्त मुकाबला होने की उम्मीद है। दुबई के पिच की बात करें तो यहां एक अच्छा स्कोर देखने को मिल सकता है। जहां 160 से ज्यादा का स्कोर चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है।

ICC T20WC (MATCH PREVIEW)- ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले सेमीफाइनल मैच में ऐसा होगा, पिच, मौसम और प्लेइंग-11 3

Advertisment
Advertisment

मैदान के कंडीशन की बात करें तो यहां ओस की भूमिका खास रहेगी। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम ओस की समस्या से बचने के लिए पहले फील्डिंग करने का फैसला ले सकती है।

मौसम रहेगा पूरी तरह साफ, स्टार स्पोर्ट्स पर ले मजा

इस टी20 विश्व कप में यूएई के मौसम ने काफी साथ दिया है। जिसमें अब तक बारिश का कोई खलल देखने को नहीं मिला है, तो वहीं इस मैच में भी आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा, बारिश की कोई संभावना नहीं है। वैसे शाम के समय ओस से परेशानी हो सकती है।

ICC T20WC (MATCH PREVIEW)- ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले सेमीफाइनल मैच में ऐसा होगा, पिच, मौसम और प्लेइंग-11 4

वहीं ब्रॉडकास्टिंग की बात करें तो  स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर सीधा प्रसारण होगा। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क टी20 विश्व कप का ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर है। ऐसे में हिंदी कमेन्ट्री का मजा स्टार स्पोर्ट्स हिंदी 1 पर और अंग्रेजी कमेन्ट्री का मजा स्टार स्पोर्ट्स 2 और 3 पर लिया जा सकेगा।

हेड टू हेड

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 23 मैच खेले जा चुके हैं, जहां पाकिस्तान का पलड़ा थोड़ा भारी रहा है। पाकिस्तान ने 13 मैच जीते हैं तो वहीं 9 मैच ऑस्ट्रेलिया के नाम रहे हैं। और टी20 विश्व कप की बात करें तो दोनों ही टीमें 3-3 मैच जीती हैं।

ऐसी हो सकती है दोनों ही टीमों की प्लेइंग-11

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीम इस अहम मुकाबले में अपनी बेस्ट प्लेइंग-11 के साथ मैदान में उतरेगी। जिसमें पाकिस्तान की टीम ने अब तक कोई बदलाव नहीं किया है और उसी टीम के साथ खेलने की उम्मीद भी है, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम भी एश्टन एगर को टीम में शायद ही चुनेगी। ऐसे में मिचेल मार्श का खेलना भी तय है।

ICC T20WC (MATCH PREVIEW)- ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले सेमीफाइनल मैच में ऐसा होगा, पिच, मौसम और प्लेइंग-11 5

ऑस्ट्रेलिया- आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड

पाकिस्तान- बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, इमाद वसीम, हैरिस राउफ, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी