हरभजन सिंह का दावा अभी भी टी20 विश्व कप में मिलेगा इस स्पिनर को मौका 1

T20 WORLD CUP: टी 20 विश्व कप से पहले आईपीएल (IPL) अपने आखिरी पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है. आईपीएल खेल रहे अधिकतर खिलाड़ी यूएई (UAE) में आयोजित टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) से जुड़ेंगे. इसी बीच स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (varun chakraborty) की चोट की वजह से दूसरे खिलाड़ी को मौका मिल सकता है.

आईपीएल में चोटिल हुए वरुण चक्रवर्ती

हरभजन सिंह का दावा अभी भी टी20 विश्व कप में मिलेगा इस स्पिनर को मौका 2

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2021 के बाद टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है इस वजह से सभी की निगाहें इस ट्रॉफी पर टिकी हुई हैं जहां, कई भारतीय खिलाड़ी खेल रहे हैं जो विश्व कप का हिस्सा बनेंगे. सभी टीमों ने अपने खिलाड़ियों का चयन कर लिया है, लेकिन आईसीसी ने 10 अक्टूबर तक टीम में बगलाव करने के लिए समय दिया है.

भारतीय टीम में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और दिग्गज स्पिनर यजुवेंद्र चहल को टीम में जगह नहीं दी गई. हालांकि, चहल की टीम में एंट्री हो सकती है इसकी वजह है मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की चोट. आईपीएल में केकेआर की तरफ से खेल रहे वरुण की चोट पर बीसीसीआई (BCCI) नजर रख रही है.

वरुण के घुटनों मे है तेज दर्द

हरभजन सिंह का दावा अभी भी टी20 विश्व कप में मिलेगा इस स्पिनर को मौका 3

BCCI के एक सूत्र ने स्पष्ट किया है कि वरुण चक्रवर्ती के घुटनों की हालत अच्छी नहीं है, उसे दर्द होता है. ऐसे में ICC के नियमों के मुताबिक अभी भी टीम इंडिया में बदलाव किये जा सकते हैं. वरुण की चोट की स्थिति को देखते हुए 10 अक्टूबर तक टीम में बदलाव करने का मौका है. वरुण चक्रवर्ती के चोट की वजह से टी20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह बनाने से चूक गए लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को मौका मिल सकता है. वहीं, पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह को चहल के टीम में खेलने की उम्मीद है.

Advertisment
Advertisment

वहीं, बोर्ड के एक सूत्र ने कहा,

‘वरूण के घुटनों की हालत बहुत अच्छी नहीं है. उसे दर्द होता है लेकिन अगर यह टी20 विश्व कप नहीं होता तो भारतीय टीम प्रबंधन उसे खिलाने का जोखिम नहीं लेता’.

हरभजन को है चहल पर भरोसा

बता दें कि आईपीएल में चहल के अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टी20 वर्ल्ड कप के टीम में जगह नहीं दी गई. इससे नाराज टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने सेलेक्टर्स को खरी खोटी सुनाई है. हरभजन ने चहल के लिए ट्वीट करते हुए लिखा,

‘आपने हमेशा की तरह अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है. इसे बनाए रखें और सुनिश्चित करें कि आप सही गति से गेंदबाजी करते रहें. बहुत धीमा नहीं ठीक. अभी भी आपको टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में देखने की उम्मीद है. चैंपियन गेंदबाज.’

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

हरभजन सिंह का दावा अभी भी टी20 विश्व कप में मिलेगा इस स्पिनर को मौका 4

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी.

स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर