टी-20 विश्वकप

दुनियाभर में कोरोना महामारी का प्रकोप फैला हुआ है और महामारी की दूसरी लहर ने भारत की कमर तोड़ दी है। इस बीच आईसीसी टी-20 विश्वकप के आयोजन को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. भारत को इस बार के टी-20 विश्वकप के आयोजन की जिम्मेदारी मिली है.

जिस तरह से भारत में कोरोना के मामले फैले हैं उसे देखते हुए कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. इन्ही सवालों के बीच आईसीसी (ICC) 1 जून की अहम बैठक में विश्वकप की आगे की राह पर फैसला लेगा.

Advertisment
Advertisment

टी-20 विश्वकप को लेकर आईसीसी लेगा बड़ा फैसला

टी-20 विश्वकप

जानकारी के मुताबिक आईसीसी ( ICC) की एक जून को बैठक होने वाली है, जिसमें ये निर्णय लिया जाएगा कि आगामी टी-20 विश्वकप का आयोजन भारत में हो या कहीं और. इसका इंतजार करना होगा. बता दें कि टी-20 विश्वकप का आयोजन 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच किया जाएगा.

दरअसल जिस तरह से बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल (IPL 2021) को कोरोना के चलते बीच में ही सस्पेंड किया, उसके बाद बीसीसीआई (BCCI)) के सामने दो बड़ी चुनौती हैं. पहली तो बाकी के बचे हुए आईपीएल (IPL 2021) मैचों का आयोजन कराना और दूसरी, टी-20 विश्वकप का का सफल आयोजन.

आईसीसी से दो दिन पहले बीसीसीआई की अहम बैठक

टी-20 विश्वकप

Advertisment
Advertisment

आईसीसी (ICC) की बैठक से दो दिन पहले बीसीसीआई (BCCI) स्पेशल जनरल मीटिंग करेगा. आईसीसी (ICC) की बैठक से ठीक पहले इस बैठक का मुख्य उद्देश्य यह तय करना है कि टी-20 विश्वकप के आयोजन को लेकर क्या अंतिम फैसला लेना है. कयास लगाए जा रहे हैं कि टी-20 विश्वकप भारत की बजाए यूएई में कराया जा सकता है.

बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पहले ही साफ कर दिया है कि आईपीएल (IPL 2021) के बचे हुए मैच भारत में नहीं कराए जाएंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि आईपीएल (IPL 2021) के बचे हुए मैच विश्वकप से पहले कराए जा सकते हैं. ऐसे में संभव है कि यूएई में में ही टी-20 विश्वकप से पहले आईपीएल (IPL 2021) के बचे हुए मैचों का आयोजन कराया जाए.

2016 के बाद से नहीं हुआ है टी-20 विश्वकप का आयोजन

टी-20 विश्वकप

गौरतलब है कि आखिरी बार टी-20 विश्वकप का आयोजन भारत की मेजबानी में साल 2016 में किया गया था. जिसे वेस्टइंडीज ने जीता था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में साल 2020 में टी-20 विश्वकप का आयोजन होना था लेकिन कोरोना के कहर के चलते इसे स्थगित करके इसकी मेजबानी भारत को दे दी गई थी.

5 साल बाद होने वाले इस टी-20 विश्वकप पर छाए संकट के बादल अभी तक छटने का नाम नहीं ले रहे हैं. फिल्हाल अब सभी को आईसीसी (ICC) की एक जून को होने वाली बैठक का इंतजार है कि वो इस पर क्या अंतिम फैसला लेगी.