टी20 विश्व कप के लिए चुने गये खिलाड़ियों का आईपीएल में खराब प्रदर्शन देख चयनकर्ताओं पर भड़के MSK प्रसाद, इन 2 खिलाड़ियों को जगह देने की उठाई मांग 1

T20 WORLD CUP 2021: यूएई में अगले महीने से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारतीय खिलाड़ी तैयारी के तौर पर आईपीएल में अपने खेल को निखार रहे हैं. लेकिन विश्व कप टीम में शामिल कई खिलाड़ियों के खराब फॉर्म ने क्रकिट प्रेमियों की चिंताएं बढ़ा दी है. इसी बीच पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने सलेक्शन पर एक बार फिर अपनी नाराजगी जाहिर की है.

धवन को लेकर नाराज हैं एमएसके प्रसाद

टी20 विश्व कप के लिए चुने गये खिलाड़ियों का आईपीएल में खराब प्रदर्शन देख चयनकर्ताओं पर भड़के MSK प्रसाद, इन 2 खिलाड़ियों को जगह देने की उठाई मांग 2

Advertisment
Advertisment

टी20 विश्व कप की टीम में शामिल सभी खिलाड़ी आईपीएल में अलग-अलग फ्रेंचाइजी के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं. आईपीएल खेलने के बाद सभी खिलाड़ी विश्व कप के लिए वहीं रुक जायेंगे जबकि जिन खिलाड़ियों को जगह नहीं दी गी है वो स्वदेश लौट आयेंगे. वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में चार साल के बाद ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की वापसी हुई है. जबकि मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती भी शामिल हैं. दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार बल्लेबाजी कर रहे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को टीम में जगह नहीं देने से पूर्व चयनकर्ता प्रमुख एमएसके प्रसाद काफी नाराज हैं. टीम के चयन पर सवाल उठाते हुए कहा है कि टीम में दो खिलाड़ियों को मौका मिलना चाहिए था.

पूर्व चयनकर्ता ने शिखर का किया सपोर्ट

टी20 विश्व कप के लिए चुने गये खिलाड़ियों का आईपीएल में खराब प्रदर्शन देख चयनकर्ताओं पर भड़के MSK प्रसाद, इन 2 खिलाड़ियों को जगह देने की उठाई मांग 3

पूर्व चयनकर्ता प्रमुख एमएसके प्रसाद ने स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए कहा,

‘शिखर धवन को टीम में होना चाहिए था. आईसीसी टूर्नामेंट में इस बाएं हाथ के बल्लेबाज का शानदार रिकॉर्ड रहा है. श्रीलंका दौरे पर गई टीम इंडिया के वे कप्तान थे. उनके टीम में नहीं होने से कई लोगों को आश्चर्य हुआ. इस टीम को आप 10 में से 8 या 9 अंक देंगे. चयनकर्ताओं ने हर तरह के खिलाड़ियों को शामिल करने की कोशिश की है. वे मुख्य रूप से इस सोच के साथ गए हैं कि वहां स्पिन के अनुकूल विकेट अधिक होगा। यही कारण है कि हमारे पास टीम में 4-5 स्पिनर हैं.’

क्रुणाल पांड्या को टीम में देखना चाहते हैं प्रसाद

टी20 विश्व कप के लिए चुने गये खिलाड़ियों का आईपीएल में खराब प्रदर्शन देख चयनकर्ताओं पर भड़के MSK प्रसाद, इन 2 खिलाड़ियों को जगह देने की उठाई मांग 4

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया के सलेक्शन पर एमएसके प्रसाद ने शिखर धवन के अलावा क्रुणाल पांड्या को भी टीम में जगह देने की बात कही. उन्होंने कहा,

‘निजी रूप से मुझे लगता है कि यह एक बड़ा टूर्नामेंट है और इसमें शिखर धवन को रखना चाहिए था. इस चीज को ध्यान में रखना चाहिए कि शिखर ने हमेशा आईसीसी टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्हें आईपीएल में लगातार शतक लगाए हैं. वह बेहतरीन फॉर्म में हैं। वह टीम के लिए ज्यादा उपयोगी हो सकते थे. शिखर की तरह ही क्रुणाल पांड्या का नाम भी होना चाहिए था. उन्हें हमने पिछले 3-4 सालों में तैयार किया था. वे मुंबई इंडियंस के लिए अच्छा कर रहे हैं. ये दोनों खिलाड़ी टीम में फिट हो सकते थे.’