'टी20 वर्ल्ड कप में भारत को कोई भी टीम हरा सकती है' दिग्गज कप्तान नासिर हुसैन ने बताई वजह 1

T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरूआत पाकिस्तान (India vs Pakistan) के खिलाफ करेगी. विराट कोहली (Virat Kohli) के नेतृत्व वाली टीम इंडिया की कमजोरियों को लेकर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने बड़ा बयान दिया है. दिग्गज का कहना है कि इंडिया को कोई भी टीम हरा सकती है.

नॉक आउट चरण में इंडिया की कमजोरी

'टी20 वर्ल्ड कप में भारत को कोई भी टीम हरा सकती है' दिग्गज कप्तान नासिर हुसैन ने बताई वजह 2

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि वैकल्पिक योजना की कमी और खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में अनिश्चितता की स्थिति के कारण आईसीसी टी20 विश्व कप के नॉकआउट चरण में ‘कोई भी टीम भारत को हरा सकती है. हालांकि, वार्म अप मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को हराकर टूर्नामेंट से पहले अपनी तैयारी को और ज्यादा मजबूती प्रदान की है. यूएई में आईपीएल खेलने की वजह से टीम के खिलाड़ियों का फॉर्म बरकरार है, साथ ही पिच मौसम और परिस्थितियों से वाकिफ हैं.

खिताब का दावेदार है टीम इंडिया

'टी20 वर्ल्ड कप में भारत को कोई भी टीम हरा सकती है' दिग्गज कप्तान नासिर हुसैन ने बताई वजह 3

नासिर हुसैन ने ‘स्काई क्रिकेट’ से बातचीत के दौरान कहा,

‘वे (टीम इंडिया) खिताब जीतने के दावेदार हैं. मैं उन्हें हालांकि प्रबल दावेदार नहीं मानूंगा, क्योंकि यह फॉर्मेट अनिश्चितता वाला है. इस फॉर्मेट में किसी एक खिलाड़ी की 70 या 80 रन की पारी या महज तीन गेंदों में मैच का रुख पलट सकता है. इसलिए कोई भी नॉकआउट मैच में भारत को परेशान कर सकता है.’

विदित हो कि नासिर हुसैन ने हालिया आईसीसी प्रतियोगिताओं का जिक्र करते हुए कहा कि नॉकआउट चरणों में भारत के खराब रिकॉर्ड का भी जिक्र किया.

Advertisment
Advertisment

नासिर हुसैन का मानना है कि नॉकआउट मैच में टीम इंडिया के शीर्ष क्रम के विफल होने की स्थिति में उनके पास वैकल्पिक योजना नहीं है. उन्होंने कहा कि जब वे अहम मोड़ पर पहुंचते हैं तो उनके पास वैकल्पिक योजना की कमी होती है. पिछले विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच को देख सकते हैं, अचानक वह मैच कम स्कोर वाला हो जाता है और उनके पास कोई वैकल्पिक योजना नहीं थी.

वर्ल्ड कप में बिखर गई थी इंडिया

'टी20 वर्ल्ड कप में भारत को कोई भी टीम हरा सकती है' दिग्गज कप्तान नासिर हुसैन ने बताई वजह 4

हुसैन ने आगे कहा कि वे (इंडिया) न्यूजीलैंड की एक बहुत अच्छी टीम से हार जाते हैं. ऐसे में यह उनके लिए एक मुद्दा होगा. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के साथ एक समस्या यह भी है कि शीर्ष क्रम में रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे बल्लेबाजों के होने से मध्यक्रम को ज्यादा मौके नहीं मिलते. ऐसे में नॉकआउट मैचों में अगर शीर्ष क्रम बिखर जाता है तो टीम मुश्किल में आ जाती है.

बता दें कि टीम इंडिया ने टीम इंडिया ने अपना आखिरी आईसीसी खिताब 2013 में एमएस धोनी के नेतृत्व में चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम की थी. इसके बाद इंडिया 2015 विश्व कप, 2016 टी 20 विश्व कप और 2019 का वन डे विश्व कप में सेमीफाइनल से बाहर हो गई थी. वहीं, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में उपविजेता रही थी.