Team India

टी-20 विश्व कप 2021 के शुरू होने में अब महज़ दो महीने का समय ही बचा है। 17 अक्टुबर से 14 नवंबर तक चलने वाले इस बड़े विश्व कप से पहले सभी टीम अपने-अपने सर्वश्रेष्ट्र खिलाड़ियों की तलाश में जुट गईं हैं। इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम आपको टीम इंडिया (Team India) के उन खिलाड़ियों के नाम बताने वाले हैं जो आगामी विश्व कप में भारतीय टीम में शामिल होने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं..

#1 विराट कोहली

Team India weared Retro jersey against Australia in First ODI match People likes Virat kohli new jersey look - IND vs AUS: रेट्रो जर्सी में उतरी टीम इंडिया, फैन्स को पसंद आया

Advertisment
Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आगामी टी-20 विश्व कप में बतौर पर कप्तान टीम इंडिया (Team India) की अगुवाई करने वाले हैं। विराट चाहेंगे कि वो भारत के लिए ठीक उसी तरह का बल्लेबाजी प्रदर्शन करें जिस तरह उन्होनें पिछले विश्व कप यानी 2016 के दौरान किया था.

विराट के टी-20 अंतर्राष्ट्रीय करियर को देखें तो उन्होनें अब तक 89 मैच खेले हैं. इस दौरान विराट ने 52.65 की बेहतरीन औसत के साथ 3159 रन बनाए हैं. ऐसे में भारतीय फैंस भी चाहेंगे कि विराट इसी तरह का प्रदर्शन पूरे विश्व कर के दौरान भी जारी रखें और भारत को दूसरा टी-20 विश्व कप जिताएं।

#2 रोहित शर्मा

Preview: Rohit Sharma, India Eager To Make An Impression In Australia - India vs Australia Series: रोहित शर्मा और टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में छाप छोड़ने को बेकरार | Patrika News

भारतीय टीम में हिटमेन के नाम से मशहुर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आगामी टी-20 विश्व कर में भारत के लिए बतौर सलामी बल्लेबाजी काफी अहम भुमिका निभा सकते हैं। रोहित की हालिया फॉर्म पर नजर डालें तो वो इंग्लैंड दौरे पर काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं और यकिनन वो विश्व कप में भी इसी फॉर्म को जारी रखेंगे।

Advertisment
Advertisment

इसके अलावा अगर रोहित के टी-20 अंतर्राष्ट्रीय करियर को देखें तो उन्होनें अब तक 111 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होनें 138.96 के स्ट्राइक रेट के साथ 2864 रन बनाए हैं।ऐसे में टीम इंडिया (Team India) के फैंस चाहेंगे कि रोहित इसी तरह का प्रदर्शन पूरे विश्व कर के दौरान भी जारी रखें और भारत को दूसरा टी-20 विश्व कप जिताएं।

#3 केएल राहुल

T20I Rankings: केएल राहुल भारत के नंबर बल्लेबाज, इस खिलाड़ी ने लगाई 15 पायदान की छलांग | Icc t20i rankings kl rahul static at 3rd kohli improves to 7th spot | TV9 Bharatvarsh

मौजूदा समय में केएल राहुल (KL Rahul) ने अपने बल्लेबाजी प्रदर्शन से भारतीट क्रिकेट टीम में अपना दर्जा काफी उंचा किया है। ऐसे में उनका आगामी टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया (Team India) में शामिल होना लगग तय ही माना जा रहा है. जहां वो बतौर सलामी बल्लेबाज की भुमिका में नजर आ सकते हैं।

वहीं अगर राहुल के टी-20 अंतर्राष्ट्रीय करियर को देखें तो उन्होनें अब तक 48 मैच खेले हैं. जहां उन्होनें 142.19 के स्ट्राइक रेट के साथ 1557 रन बनाए हैं साथ ही राहुल के नाम टी-20 में दो शतक भी शामिल है। इस लिहाज़ से देखा जाए तो भारत के लिए राहुल की विश्व कप में भुमिका काफी अहम साबित हो सकती है।

#4 सूर्यकुमार यादव

T20 इंटरनेशनल में सूर्यकुमार का धमाकेदार आगाज, रोहित ने 10 साल पहली की थी ये भविष्यवाणी - ind vs eng team india batsman suryakumar yadav scores fifty in second rohit sharma 2011

दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान भारतीय टीम में डेब्यू किया था. जहां उन्होनें पहले मैच में ही अर्धशतकीय पारी खेली थी। वहीं हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ भी वनडे सीरीज में सूर्यकुमार ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. तो ऐसे में कहा जा सकता है कि टीम मैनेजमेंट टी-20 विश्व कप में उन्हें मौका दे सकती है।

वहीं अगर सूर्य के अब तक के टी-20 अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शन को देखें तो उन्होनें टीम इंडिया (Team India) के लिए अब तक 4 मैच खेले हैं. इस दौरान सूर्य ने 46.33 की बेहतरीन औसत और 169 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ 139 रन बनाए हैं.

#5 ऋषभ पंत

T20 World Cup: Would like to see Rishabh Pant come out to bat at No. 4 spot for India, says Brad Hogg - Sports News

बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस बार टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम के लिए मिडिल ऑर्डर में काफी अहम भुमिका निभा सकते हैं. ऋषभ ने जिस तरह पिछले एक साल के दौरान अपने खेल और मानसिकता में बदलाव करते हुए टीम इंडिया में एक अलग सफलता हासिल की है। इसके बाद ये कहना गलत नहीं कि ऋषभ आगामी विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं।

ऋषभ के टी-20 अंतर्राष्ट्ररीय करियर को देखें तो उन्होनें टीम इंडिया (Team India) के लिए अब 32 मैच खेलें हैं जिसमें 123 के स्ट्राईक रेट के साथ कुल 512 रन बनाए हैं. हालांकि अगर ऋषभ की आईपीएल फॉर्म देखें तो वो और भी ज्यादा बेहतर है, जहां ऋषभ ने 76 मैचों में 149 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 2292 रन बनाए हैं।

#6 ईशान किशन

Ind vs Sri: इस वजह के चलते Sanju Samson को बेठना पड़ा बाहर

भारतीय टीम के युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन ने इसी साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। जहां उन्होनें टीम इंडिया (Team India) की जीत में कई अहम पारिया खेली हैं. हालांकि, ईशान अपनी बल्लेबाजी की काबिलियत को आईपीएल के दौरान भी दिखा चुके हैं। ईशान ने हाल में श्रीलंका दौरे पर भी भारत के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।

वहीं अगर ईशान के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर को देखें तो उन्होनें अब तक 3 मैच खेले हैं. जहां उन्होनें 40 के औसत और 145 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं. वहीं अगर आईपीएल प्रदर्शन को देखें तो ईशान ने 56 मैचों मे 131 के स्ट्राइट रेट के साथ 1284 रन बनाए हैं।

#7 श्रेयस अय्यर

3 reasons why Shreyas Iyer is important for Indian team T20 World Cup

बेशक क्रिकेट के लिहाज से श्रेयस अय्यर के लिए ये साल अच्छा नही रहा। जिस तरह उन्हें चोटिल होने के बाद पहले इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर होना पड़ा, फिर उसके बाद आईपीएल 2021 के पहले फेज से भी बाहर होना पड़ा, लेकिन इसके बावजूद श्रेयस आगामी टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम में शामिल होने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। इसके पीछ श्रेयस की बल्लेबाजी की काबिलयित है जिसे टीम मेनेजमेंट बखुबी पहचानती है।

आपको बता दें कि, श्रेयस ने टीम इंडिया (Team India) के लिए अब तक 28 टी20 मुकाबलें खेले हैं। इस दौरान अय्यर ने 133.82 के स्ट्राईक रेट के साथ बल्लेबाजी करते हुए 550 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं श्रेयस के नाम टी20 अंतर्राष्ट्रीय में तीन अर्धशतकीय पारिया हैं।

#8 रविंद्र जडेजा

 

रवींद्र जडेजा के करियर में 'विलेन' बन सकता था एक जूता, रॉकस्टार के जन्मदिन पर जानें उनकी अनसुनी कहानी | Ravindra jadeja birthday today unkwown story of his career indian ...

रविंद्र जडेजा की भुमिका भारतीय टीम में काफी अहम मानी जाती है. क्योंकि बाएं हाथ के हरफनमोला खिलाड़ी जडेजा टीम में अपनी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और खासकर अपनी फील्डिंग में अहम भुमिका निभाते है। जडेजा ने पिछले कुछ सालों में बतौर ऑलराउंडर भारत के लिए कई अहम पारिया खेली हैं तो कई अहम मौकों पर आकर विकेट भी चटकाए हैं.

ऐसे में यह कहने में कोई हर्ज नहीं कि उनका आगामी टी20 विश्व कप में टीम इंडिया (Team India) में शामिल होना तय है. वैसे भी अगर जडेजा के करियर की बात करें तो उन्होनें 50 टी20 मैचों में 7 के इकॉनमी रेट के साथ कुल 39 विकेट हासिल किए हैं. वहीं बल्लेबाजी में उन्होनें इस दौरान 112 के स्ट्राईक रेट के साथ रन भी बनाए हैं।

#9 हार्दिक पांड्या

Cricket news ind vs sl hardik pandya prithvi shaw suryakumar yadav ishan kishan devdutt padikkal and krishnappa will not play t20series IND vs SL T20 Series: हार्दिक पंड्या, पृथ्‍वी शॉ सहित 9

हार्दिक के लिए बेशक पिछला कुछ समय काफी खराब फॉर्म के साथ गुजरा है, लेकिन उनकी काबिलियत को भारतीय टीम का हर एक खिलाड़ी बखुबी पहचानता है. हार्दिक के करियर में कई ऐसे मौके रहे जिसमें वो भारतीय टीम के लिए एक्स फैक्टर भी साबित हुए हैं. इसमें एक पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेला गया टी20 मैच भी शामिल है. जहां हार्दिक ने मैच के अंतिम ओवर में छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई थी.

वहीं अगर हम टीम इंडिया (Team India) में हार्दिक़ के ओवरऑल करियर को देखें तो उन्होनें 49 मैचों के टी20 करियर में 145.35 के स्ट्राईक रेट के साथ कुल 484 रन बनाए हैं. वहीं उनकी गेंदबाजी की बात करें तो उन्होनें 49 मैचों में 8 की इकॉनमी के साथ कुल 42 विकेट अपने नाम किए हैं।

#10 वॉशिंगटन सुंदर

IND VS ENG: Washington Sundar भी इंग्लैंड दौरे से बाहर, भारत के 3 खिलाड़ी लौटेंगे घर-Washington Sundar ruled out of the Test series against England due to injury– News18 Hindi

भारत के युवा ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने अपने छोटे से अंतर्राष्ट्रीय करियर के दौरान ही काफी कामयाबी हासिल की है। सुंदर की काबिलियत सिर्फ उनकी गेंदबाजी से ही नहीं बल्कि उनकी बल्लेबाजी से भी झलकती है। खासकर उन्होनें पिछले 1.5 साल में जिस तरह टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) के लिए प्रदर्शन किया है उसके बाद उनका आगामी टी20 विश्व कप में खेलना तय माना जा रहा है।

आपकों बता दें कि, सुंदर ने अब तक कुल 30 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें उन्होनें 7 की इकॉनमी रेट के साथ 25 विकेट हासिल किए हैं. जिसमें 22 रन देकर 3 विकेट उनका सर्वश्रेष्ट्र प्रदर्शन रहा है। वहीं बल्लेबाजी में सुंदर ने इस दौरान 146.88 के बेहतरीन स्ट्राईक रेट के साथ रन बनाए हैं।

#11 युजवेंद्र चहल

Ind vs Eng: Yuzvendra Chahal set a record in the first T20| sports News in Hindi | Ind vs Eng: शादी के बाद पहले ही मैच में चमकी युजवेंद्र चहल की किस्मत,

युजवेंद्र चहल ने अपनी स्पिन गेंदबाजी के साथ भारतीय टीम को बड़ी सफलताएं हासिल कराई हैं. बेशक युजी फिलहाल भारत के सीमित ओवरों में ही खेलते हैं लेकिन उनकी इस काबिलियत से उन्हें बहुत जल्द भारतीय टेस्ट टीम में भी मौका मिलेगा इसमें कोई दोहराई नहीं, लेकिन आज हम यहां टी20 विश्व कप की बात कर रहे हैं तो बता दें कि, युजी ने सीमित ओवरों में टीम इंडिया (Team India) में अपना दर्जा काफी उंचा किया है।

ये बात हम खुद नहीं बल्कि युजी का टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर इस बात का दावा कर रहा है, बता दें कि चहल ने 49 मैचों में 8.32 के इकॉनमी रेट के साथ गेंदबाजी करते हुए कुल 63 विकेट हासिल किए है। जिसमें 25 रन देकर 6 विकेट उनकी सर्वश्रेष्ट्र गेंदबाजी प्रदर्शन रहा है।

#12 जसप्रीत बुमराह

 

Rohit Sharma and Jasprit Bumrah lost in ICC T20 rankings - आईसीसी टी20 रैंकिंग में रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को हुआ नुकसान - India TV Hindi News

भारतीय टीम के पेसिंग अटेक के बादशाह बुम बुम बुमराह एक बार फिर टी-20  विश्व कप में अपनी तेज तरार योर्कर से विपक्षी टीमों के बल्लेबाजों को डराते नजर आएंगे, ठीक उसी तरह जैसे उन्होनें पिछले टी20 विश्व कप 2016 के दौरान दर्शाया था। हालांकि विश्व कप से पहले आईपीएल 2021 के मैच भी खेले जाने हैं जहां बुमराह अपनी चाहेंगे कि उनका प्रदर्शन बेहतरीन साबित हो।

वहीं अगर जसप्रीत बुमराह के बॉलिंग करियर को देखें तो उन्होनें टीम इंडिया (Team India) के लिए अब तक 49 मैच खेले हैं और इस दौरान बुमराह ने 6.67 की इकॉनमी रेट के साथ कुल 59 विकेट चटकाए है। जिसमें 11 रन देकर 3 विकेट बुमराह की सर्वश्रेष्ट्र प्रदर्शन रहा है।

#13 मोहम्मद शमी

Mohammed Shami Is Not An Automatic Choice In India's T20 XI: Aakash Chopra

मो. शमी मौजूदा समय में टीम इंडिया (Team India) के लिए काफी किफायती गेंदबाज साबित हो रहे हैं. जिस तरह उन्होनें अब तक इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन दिखाया है. वहीं अगर हम शमी को सीमित ओवरों में देखें तो उनकी गेंदबाजी और भी अधिक किफायती हो जाती है. जिसकी झलक हम भारतीय टीम में और आईपीएल के दौरान पंजाब किंग्स की टीम में देख चुके हैं।

बता दें कि, शमी ने अब तक भारत के लिए सिर्फ 12 टी20 मुकाबले ही खेले हैं. जहां उन्होनें 9.8 की काफी महंगी इकॉनमी रेट के साथ कुल 12 विकेट ही चटकाए हैं, लेकिन ध्यान रहे शमी ने अपना पिछ्ली टी20 मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल खेला था और मौजूदा समय में वो जिस तरह की गेंदबाजी कर रहे हैं। उससे ये साबित होता है कि शमी टी20 विश्व कप में शामिल होने के दावेदार हैं।

#14 दीपक चाहर

जब पूर्व क्रिकेट कोच ग्रैग चैपल ने कहा- आप क्रिकेटर नहीं बन सकते, आज कड़ी मेहनत से इस मुकाम पर पहुंचा खिलाड़ी | Deepak Chahar Birthday: know interesting facts and ...

अपनी पेस के साथ-साथ स्वींग गेंदबाजी की क्षमता रखने वाले दीपक चाहर ने बतौर प्रमुख तेज गेंदबाज भारतीय टीम में लगभग अपनी जगह पुख्ता कर दी है. गौरतलब है कि, दीपक ने न केवल अपनी गेंदबाजी से बल्कि अपनी बल्लेबाजी की क्षमता को भी टीम मेनेजमेंट के  सामने दर्शाया है. जिसकी झलक हमें हाल ही में श्रीलंका दौरे पर देखने को मिली, जहीं दीपक ने ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली थी।

वहीं अगर दीपक के बॉलिंग करियर को देखें तो उन्होनें टीम इंडिया (Team India) के लिए अब तक 14 मैच खेले हैं और इस दौरान दीपक ने 7.59 की इकॉनमी रेट के साथ कुल 20 विकेट चटकाए है। जिसमें 7 रन देकर 6 विकेट दीपक का सर्वश्रेष्ट्र प्रदर्शन रहा है। इसके अलावा दीपक के पास बल्लेबाजी में भी शैली है को कहा जा सकता है कि उन्हें विश्व कप में शामिल किया जा सकता है।

#15 भुवनेश्वर कुमार

Bhuvneshwar kumar conveyed to us that the slower one will work well says Shardul Thakur

भुनेश्वर कुमार बेशक पिछले कुछ समय से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं, लेकिन उनका अनुभव और उनकी काबिलियत आज अन्य गेंदबाजों के मुकाबलें काफी सर्वश्रेष्ट्र है. भुवी ने हाल श्रीलंका दौरे पर अपनी उस प्रतिभा को टीम मेनेजमेंट के सामने दर्शाया है। इसके बाद माना जा सकता है उन्हें आगामी विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है।

इसके अलावा अगर भुवी के बॉलिंग करियर पर नजर डाले तो उन्होनें अब तक 51 मैच खेले हैं और इस दौरान बुमराह ने 6.9 की इकॉनमी रेट के साथ कुल 50 विकेट चटकाए है। जिसमें 24 रन देकर 5 विकेट भुवनेश्वर का सर्वश्रेष्ट्र प्रदर्शन रहा है।