अंजुम चोपड़ा

भारतीय महिला क्रिकेट अब आगे बढ़ रहा है. महिला टीम बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है. हाल में ही महिला टी20 विश्व कप में भारतीय टीम ने फाइनल खेला था. जिसके बाद महिला आईपीएल पर चर्चा हो रही है. अब पूर्व भारतीय महिला खिलाड़ी अंजुम चोपड़ा ने बड़ा बयान देते हुए कहा की यदि टीम जीत जाती तो महिला आईपीएल की चर्चा तेजी से होती.

अंजुम चोपड़ा ने अब दिया महिला आईपीएल पर बड़ा बयान

अंजुम चोपड़ा

Advertisment
Advertisment

महिला टी20 विश्व कप के फ़ाइनल में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. हालाँकि उसके बाद भी महिला आईपीएल पर एक समय बहुत चर्चा हुई थी. अब पूर्व भारतीय महिला टीम की कप्तान रही और वर्तमान समय में सफल कमेंटेटर अंजुम चोपड़ा ने इसपर अब बयान देते हुए पीटीआई से कहा कि

” महिला आईपीएल अभी प्रगति के चरण में हैं. वीमेन टी20 चैलेंज में पहले एक मैच फिर 4 मैच और उम्मीद थी की इस बार 7 मैच खेले जाने वाले थे. अगर भारतीय महिला टीम ने इस साल विश्व कप जीता होता, तो मैचों की संख्या और अधिक होती. विजेता बनने में और उपविजेता होने के बीच में एक बड़ा अंतर होता है.”

विश्व कप के जीत की अहमियत को बताया अंजुम चोपड़ा ने

अंजुम चोपड़ा

अलग अंदाज में महिला विश्व कप के जीत की अहमियत को बताते हुए अंजुम चोपड़ा ने बताया कि

” टी20 विश्व कप के फ़ाइनल में मिली एक जीत के बाद महिला क्रिकेट का भविष्य बदल जाता. आने वाली पीढीयों में और अच्छे खिलाड़ी आने लगते. आईसीसी ने भारतीय दर्शकों की संख्या को बहुत अच्छे तरीके से बताया है. ऑस्ट्रेलिया में पहले से ही सैलरी बराबर है. क्योंकि दोनों टीमों ने किसी भी अन्य देशों की तुलना में अधिक विश्व कप जीते हैं. अगर आप जीतना शुरू करते हैं, तो मुझे यकीन है कि चीजें अलग होंगी. यह इस बात के बारे में भी है कि आप एक टीम के रूप में कितना सक्षम हैं. मैं महिला टीम के बारें में कहना चाहूँगा की आकाश ही उनकी एक सीमा है.”

उम्मीद है की भविष्य में बेहतर नजर आएगी टीम

भारतीय महिला टीम

Advertisment
Advertisment

जब भारतीय टीम लीग स्टेज में खेल रही थी. उस समय उसमें आत्मविश्वास नजर आ रहा था. लेकिन फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ भारतीय महिला टीम बहुत ज्यादा दबाव में नजर आ रही थी. जिसके कारण ही उनका खेल ख़राब हो गया और टीम को एक और बार फाइनल में बुरी हार झेलनी पड़ी थी. जो पहले भी 2017 में हो चूका था.