टीम इंडिया

2- इंग्लैंड क्रिकेट टीम (4 बार)

अंतरराष्ट्रीय टी-20 की दूसरी पारी में सबसे अधिक बार 200 से अधिक रन बनाने वाली 5 टीमें, टॉप पर है ये देश 1

टी20 क्रिकेट में दूसरी इनिंग में सर्वाधिक रन बनाने वाली टीमों की लिस्ट में इंग्लैंड दूसरे नंबर पर आती है। इंग्लैंड ने अब तक 4 बार दूसरी पारी में 200 से अधिक रन बनाने का कारनामा किया है। इंग्लिश टीम का सर्वाधिक रन चेज 2016 टी20 विश्व कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए रहा।

Advertisment
Advertisment

असल में इंग्लिश टीन ने 2016 टी20 विश्व कप में फाइनल तक का सफर तय किया था। इस मैगा इवेंट में जब इंग्लैंड का सामना साउथ अफ्रीका के साथ हुआ तो साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाए।

जवाब में बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की तरफ से जो रूट ने 44 गेंदों पर 83 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। रूट की इस पारी की मदद से इंग्लैंड ने 8 विकेट के नुकसान के बावजूद 230 रन बनाकर मैच को जीत लिया। बताते चलें, टी20 फॉर्मेट में ये इंग्लैंड का सबसे बड़ा सफल रन चेज स्कोर भी है।