धोनी

टी20 आई का सर्वाधिक स्कोर

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बने टी-20 क्रिकेट के 5 ऐसे रिकॉर्ड्स जिन्हें तोड़ना है लगभग नामुमकिन 1

टी-20 लोगों का पसंदीदा फॉर्मेट इसलिए बना हुआ है क्योंकि इसमें ज्यादा से ज्यादा रन चौकों और छक्कों के जरिये से बनाये जाते हैं. महज 20 ओवेरों के इस खेल में कई टीमों ने 200 से अधिक रन बनाये हैं लेकिन साल 2008 के टी-20 विश्व कप में केन्या टीम के खिलाफ श्रीलंका ने शानदार खेल दिखाया था.

Advertisment
Advertisment

सनथ जयसूर्या (88) और महेला जयवर्धने (65) के योगदान की मदद से श्रीलंका ने कुल 20 ओवेरों में 260 रनों का स्कोर खड़ा किया. यह अभी तक का सर्वाधिक स्कोर है. श्रीलंका के द्वारा बनाया गया यह विशाल स्कोर आज भी टी20 आई क्रिकेट इतिहास के पहले पन्ने में दर्ज है. आज तक श्रीलंका का यह रिकॉर्ड कोई भी तोड़ नहीं पाया है.