tapsee pannu

2013 में ‘ चश्मे बद्दूर ‘ मूवी से हिंदी फिल्मों में अभिनय की शुरुआत करने वाली प्रतिभाशाली अदाकारा तापसी पन्नू (Taapsee Pannu ) ने अभिनय की दुनिया के बाद अब क्रिकेट में भी अपने हाथ आजमाने लग गई हैं. यही नहीं उन्होंने खुद इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करके दी है. इन फोटोज को देखकर तो ऐसा लग रहा है कि वो प्रोफेशनल क्रिकेटर बन गई हैं. एक फोटो में तो वो कोच नूशिन अल खदीर के साथ दिखा रही हैं. खैर इस लेख में हम आपको बताएंगे कि क्या सच में वो क्रिकेटर बनने वाली हैं या फिर कुछ और ही खिचड़ी पक रही है.

फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं तापसी

Taapsee Pannu

दरअसल इस वक्त अदाकारा तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) फिल्म ” शाबाश मिट्ठू ” की शूटिंग में व्यस्त हैं. यह फिल्म दिग्गज क्रिकेटर मिताली राज के जीवन पर बन रही है. जिन्हें भारत की महिला तेंदुलकर भी कहा जाता है. इस फिल्म की शूटिंग के पहले दिन की फोटोज को तापसी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है, जिसमें वो बल्लेबाजी करती हुई दिख रही हैं. सिर्फ इतना ही नहीं एक फोटो में उनके साथ महिला टीम की कोच नूशिन अल खदीर भी दिख रही हैं.

आपको बता दें कि इनसे पहले पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर भी फिल्म बन चुकी है, जिसमें दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने अभिनय किया था.

राहुल ढोलकिया कर रहे हैं निर्देशन

mithali raj and tapsi

दुनिया की दिग्गज क्रिकेटरों में शुमार मिताली राज की बायोपिक में तापसी पन्नू  (Taapsee Pannu) अभिनय कर रही हैं और इस फिल्म का निर्देशन राहुल ढोलकिया कर रहे हैं. राहुल ने इससे पहले परजानिया और रईस जैसी मूवियां भी निर्देशित की हैं. वायकॉम 18 स्टूडियो इस फिल्म के निर्माण कार्य से जुड़ी हुई हैं.

आपको बता दें कि तापसी ने इस फिल्म की शूटिंग से कुछ दिन पहले ही अनुराग कश्यप के निर्देशन में बन रही फिल्म ” रश्मि राकेट ” की शूटिंग पूरी की है. इस फिल्म में भी तापसी एक एथलीट का रोल निभा रही हैं. शाबास मिट्ठू के बारे में बात करते हुए तापसी पन्नू का कहना है कि –

” मैंने पहले कभी क्रिकेट नहीं खेका है. हां, मैं एक दर्शक और प्रशंसक से ज्यादा कुछ भी नहीं हूं. इसलिए यह मेरे लिए एक बड़ा चैलेंज होगा. मैं काफी दबाव में भी हूं और यही एक बात है, जो मुझे और मिताली को आपस में जोड़ता है. ”  

10,000 रन बनाने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं मिताली राज

mithali raj

हाल में भारतीय कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार से ज्यादा रन अपने नाम कर लिए हैं. ऐसा करने वाली वो पहली भारतीय और दूसरी महिला खिलाड़ी हैं. इतना ही नहीं एकदिवसीय मैचों में 7000 से ज्यादा रन बनाने वाली वो दुनिया की पहली क्रिकेटर भी हैं. इस दिग्गज खिलाड़ी के जीवन पर राहुल ढोलकिया एक फिल्म बना रहे हैं. जिसमें तापसी पन्नू उनका किरदार निभा रही हैं. जिसके लिए तापसी (Taapsee Pannu) ने कई दिन क्रिकेट की कोचिंग भी ली है. शूटिंग के पहले दिन की कुछ तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टा पर पोस्ट कर ” तो शुरू करते हैं….पहला दिन “   कैप्शन भी लिखा है. यही नहीं उन्होंने इसके साथ ही हैशटैग शाबास मिट्ठू और हैशटैग वूमेन इन ब्लू भी लिखा है.