पुरे सत्र खराब गेंदबाजी करने वाले उनादकट ने जीत मिलते ही अजिंक्य रहाणे समेत इन खिलाड़ियों को ठहराया अब तक हार का जिम्मेदार 1
Rajasthan Royals team Pacer Jaydev Unadkat speaks during the unveiling of Rajasthan Royals team jersey for the IPL-2018 T20 matches in Jaipur, Rajasthan, India on 5th April,2018.(Photo By Vishal Bhatnagar/NurPhoto) (Photo by Vishal Bhatnagar/NurPhoto)

राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजी जॉस बटलर का प्रदर्शन इस सीजन में बेहतरीन चल रहा है। शुक्रवार को जॉस बटलर की नाबाद 95 रन की पारी के बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने सीएसके को 4 विकेट के करारी हार दी। इस सीजन बटलर लगातार मैचों में अर्धशतक जड़ चुके हैं।

इस मामले में सहवाग पांच लगातार अर्धशतक के साथ शीर्ष पर है। इस जीत के साथ राजस्थान का टूर्नामेंट में बने रहने की उम्मीदे कायम हैं। हालांकि इस दौरान टीम के सबसे महंगे गेंदबाज जयदेवन उनादकट ने टीम के बल्लेबाजों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

Advertisment
Advertisment

अन्य बल्लेबाज रहे नाकामयाब

पुरे सत्र खराब गेंदबाजी करने वाले उनादकट ने जीत मिलते ही अजिंक्य रहाणे समेत इन खिलाड़ियों को ठहराया अब तक हार का जिम्मेदार 2

जॉस बटलर शुरू से एक छोर से अपना बेस्ट दे रहे थे,मगर दूसरी छोर से टीम के विकेट गिरते जा रहे थे। इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज बटलर ने शुक्रवार को 60 गेंदों में 95 रन की पारी खेली। वो शुरूआत से अंत तक बहुत अच्छी तरह से खेले। हालांकि टीम के बल्लेबाजों ने इतना साथ नहीं दिया।

बेन स्टोक्स के साथ बटलर बतौर सलामी बल्लेबाजी करने उतरे थे। स्टोक्स महज 11 रन ही बना पाए। कप्तान रहाणे का खराब फॉर्म लगातार जारी है। वहीं प्रशांत चोपड़ा इस मैच में कोई खास छाप नहीं छोड़ पाए।

Advertisment
Advertisment

किसी और को भी लेनी होगी जिम्मेदारी

पुरे सत्र खराब गेंदबाजी करने वाले उनादकट ने जीत मिलते ही अजिंक्य रहाणे समेत इन खिलाड़ियों को ठहराया अब तक हार का जिम्मेदार 3

लड़खड़ाई हुई राजस्थान रॉयल्स को संभालते हुए बटलर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम को महत्वपूर्ण जीत दिलाई। इस सीजन यह राजस्थान की पांचवी जीत है। जयदेव उनादकट ने टीम के अन्य बल्लेबाजों को रन बनाने की सलाह दे रहे हैं।

उनादकट ने अपने बयान में कहा कि,

”बटलर पिछले चार मैचों से अपनी पारी को आगे ले जा रहे हैं। इस समय किसी को जिम्मेदारी लेनी चाहिए औ। स्टुअर्ट बिन्नी ने कल अच्छा खेला। कृष्णप्पा गौतम भी अच्छा चल रहे हैं। अन्यथा बटलर के लिए जीत तक ले जाना बहुत कठिन होता। मिडिल क्रम से कुछ अतिरिक्त रनों का अब स्वागत है।”

बटलर का बेस्ट प्रदर्शन

पुरे सत्र खराब गेंदबाजी करने वाले उनादकट ने जीत मिलते ही अजिंक्य रहाणे समेत इन खिलाड़ियों को ठहराया अब तक हार का जिम्मेदार 4

पिछले चार मैचों से जॉस बटलर का बेहतरीन प्रदर्शन लगातार जारी है। उन्होंने चार मैचों में लगातार अर्धशतक जड़े हैं। बटलर की पिछली चार पारियां कुछ इस तरह रहीं। 67,51,82 और 95 रन की नाबाद पारी चेन्नई के खिलाफ खेली।

बटलर ने दो अर्धशतक किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ,एक-एक दिल्ली और सीएसके खे खिलाफ जड़ा। बटलर संजू सैमसन के बाद टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है। 

गेंदबाजी में सुधार की जरूरत

पुरे सत्र खराब गेंदबाजी करने वाले उनादकट ने जीत मिलते ही अजिंक्य रहाणे समेत इन खिलाड़ियों को ठहराया अब तक हार का जिम्मेदार 5

टीम के दिग्गज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने कहा कि टीम को अभी अपनी गेंदबाजी में वर्क करने की जरूरत है। राजस्थान रॉयल्स ने कई वाइड गेंद फेंकी हैं। जयदेव उनादकट और जोफ्रा आर्चर ने खुद 4 से 5 वाइड गेंद फेंकी हैं। टीम की गेंदबाजी पर बात करते हुए उनादकट ने कहा कि,

”हमें इसके बारे में सावधान रहने की जरूरत है। मुझे भी एक टी-20 गेम में 10 अतिरिक्त रन ज्यादा लगते हैं। इसमें हमें काम करना होगा और रोक लगाना होगा। यह हमारे बल्लेबाजी पक्ष को 10-12 रनों का सपोर्ट देगा। यह एक चिंता का विषय है।”