चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच में बेईमानी करने के आरोप के बाद तमीम को मिला इन दो दिग्गजों का समर्थन 1

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में गुरूवार को मेजबान टीम इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच के साथ चैंपियंस ट्रॉफी का उद्घाटन हो गया है। चैंपियंस ट्रॉफी के आठवें एडिशन के इस पहले मैच में इंग्लैंड की टीम ने शानदार शुरूआत करते हुए बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा दिया। इस मैच में इंग्लैंड की पारी के दौरान एक वाकया घटा। जब बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने इंग्लैंड के कप्तान ओएन मोर्गन के एक कैच को लेकर अंपायर से भिड़ बैठे।

ओएन मोर्गन के कैच पर तमीम ने की बेइमानी

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड की टीम बांग्लादेश के 306 रनों का पीछा कर रही थी। इंग्लैंड के दो विकेट गिरने के बाद कप्तान ओएन मोर्गन बल्लेबाजी के लिए आए। इंग्लैंड की पारी के 36 ओवर बांग्लादेश के कप्तान मुशरफे मुर्तजा गेंदबाजी कर रहे थे। इस ओवर की चौथी गेंद पर ओएन मोर्गन ने लॉंग ऑन की दिशा में खेल दिया। लॉंग ऑन पर खड़े बांग्लादेशी फील्डर तमीम इकबाल ने आगे की तरफ गोता लगाकर शानदार तरीके से गेंद को लपक लिया लेकिन कैच को सही तरीके से पकड़ा या नहीं इसको लेकर संदेह था। तमीम इकबाल ने कैच पकड़ते ही कैच को सहीं होने का दावा करने लगे। लेकिन रिप्ले में साफ नजर आ रहा था कि तमीम ने गेंद को सही नहीं पकड़ा है। शर्मनाक: चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच में इंग्लैंड के खिलाफ पहले की बेईमानी फिर भारतीय अम्पायर से उलझे तमीम इक़बाल

England v Bangladesh - ICC Champions Trophy : News Photo

कैच को सही साबित करने के लिए अंपायर से उलझे तमीम

तमीम इकबाल ने ओएन मोर्गन का ये कैच लेते ही कैच सही होने का दावा करने लगे। मैदानी अंपायर एस रवि ने इसे नॉट आउट कररा देकर थर्ड अंपायर के लिए फैसले को रेफर कर दिया। तमीम अंपायर के नॉट आउट करार देने से तिलमिला उठे। थर्ड अंपायर ने बहुत देर तक इस कैच को हर एंगल से देखने के बाद तमीम इकबाल के इस कैच को सही तरीके से नहीं लपकना बताया और मोर्गन को नॉट आउट करार दे दिया।

Advertisment
Advertisment

थर्ड अंपायर के फैसले के बाद तिलमिला उठे तमीम

तमीम इकबाल मैदान में अपनी ओर से इस कैच को सही साबित करने में लगे हुए थे वहीं जब फैसला थर्ड अंपायर के पास गया और थर्ड अंपायर ने तमीम इकबाल के इस कैच को गलत बताया। थर्ड अंपायर के नॉट आउट के इस फैसले के बाद तमीम इकबाल मैदान में तिलमिला उठे। और इसके बाद भी अंपायर के फैसले का विरोध करते नजर आए। टीवी रिप्ले में साफ तौर पर तमीम इकबाल की बेइमानी सबके सामनें आ गई।विडियो : 31.3 ओवर में मैदान पर आपस में भिड़े तमीम इक़बाल और बेन स्टोक्स

शॉन टेट ने तमीम के कैच को दिया सही करार

इस कैच को लेकर उठे हो हल्ले के बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन टेट ने तमीम इकबाल के इस कैच को सही करार दिया। शॉन टेट ने तमीम इकबाल के इस कैच को ट्वीट करते हुए कहा कि वो आउट था। ये विडियो कैच की रिप्ले है और इसे बार-बार देखने की जरूरत है।

https://twitter.com/shaun_tait32/status/870313696504930305?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=http%3A%2F%2Fwww.bdcrictime.com%2F2017%2F06%2Fthat-was-out-says-shaun-tait%2F

माइकल वॉन ने भी टेट की हां में हां मिलायी

शॉन टेट ने तो तमीम इकबाल के कैच को सहीं साबित किया। साथ ही साथ इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी शॉन टेट की हां में हां मिलाते हुए ट्वीट किया और ट्वीट में लिखा कि पूरी तरह सहमत हूं।