बांग्लादेश के नए वनडे कप्तान के नाम का हुआ ऐलान, इन्हें मिली जिम्मेदारी 1

मशरफे मुर्तजा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के बीच में कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था। सीरीज का अंतिम मैच की कप्तानी में बांग्लादेश का अंतिम मैच था। घर में खेली गई सीरीज को बांग्लादेश ने 3-0 के अपने नाम किया था। मुर्तजा ने 87 मैचों में टीम की कप्तानी की और 49 में उन्हें जीत मिली। उनकी कप्तानी में ही टीम 2018 एशिया कप के फाइनल में पहुंची थी।

नए कप्तान की घोषणा

बांग्लादेश के नए वनडे कप्तान के नाम का हुआ ऐलान, इन्हें मिली जिम्मेदारी 2

Advertisment
Advertisment

सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल को बांग्लादेश वनडे टीम का नया कप्तान बनाया गया है। उन्होंने विश्व कप 2019 के बाद 3 मैचों में टीम की कप्तानी की थी। उन तीनों मैचों में बांग्लादेश को हार का सामना करना पड़ा था।

2007 में पहला वनडे खेलने वाले तमीम इकबाल बांग्लादेश के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। 205 पारियों में उनके बल्ले से 7202 रन निकले हैं। कोई अन्य बल्लेबाज ने अभी तक 6500 रनों का आंकड़ा भी नहीं छूआ है।

लंबे समय के लिए कप्तान

बांग्लादेश के नए वनडे कप्तान के नाम का हुआ ऐलान, इन्हें मिली जिम्मेदारी 3

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि तमीम इकबाल को लंबे समय तक के लिए टीम का कप्तान बनाया गया है। इस बारे में बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसन ने मीडिया से बात की। तमीम को कप्तान बनाने की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा

Advertisment
Advertisment

“हमने लंबे समय तक तमीम को अपने कप्तान के रूप में चुना है। इसकी कोई गारंटी नहीं है, लेकिन हमने उसे पर्याप्त समय के लिए चुना है। शुरुआत में हम शॉर्ट टर्म के लिए चयन करना चाहते थे और फिर अगले साल किसी को पूर्णकालिक कप्तान के रूप में चुनना चाहते थे। लेकिन बोर्ड की बैठक के अंत में, हम चाहते थे कि तमीम लंबे समय तक इस टीम का नेतृत्व करें।”

पाकिस्तान से मुकाबला

बांग्लादेश के नए वनडे कप्तान के नाम का हुआ ऐलान, इन्हें मिली जिम्मेदारी 4

बांग्लादेश को अगला वनडे मुकाबला 1 अप्रैल का पाकिस्तान के खिलाफ कराची में खेलना है। इसके बाद मई में उन्हें आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। विश्व कप 2019 में बांग्लादेश का प्रदर्शन अच्छा था लेकिन इसके बाद भी वह सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाए थे।