पहले मैच में मिली हार के बाद मोर्तज़ा ने इन्हें ठहराया हार का दोषी 1
LONDON, ENGLAND - JUNE 01: Joe Root of England salutes the crowd as he leaves the field after hitting the winning runs to win the ICC Champions Trophy group match between England and Bangladesh at The Kia Oval on June 1, 2017 in London, England. (Photo by Gareth Copley/Getty Images)

1 जून गुरुवार से चैम्पियंस ट्रॉफी के मैचों का आगाज इंग्लैंड में हो गया जिसमे पहला मैच मेजबान इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच खेला गया इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा दिया था इसके बाद इंग्लैंड की टीम का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ है, और जिस तरह से सभी ने इंग्लैंड की टीम को इस ट्रॉफी का दावेदार बनाया था उसी तरह से इंग्लैंड की टीम ने इस ट्रॉफी की शुरुआत की है.शर्मनाक: चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच में इंग्लैंड के खिलाफ पहले की बेईमानी फिर भारतीय अम्पायर से उलझे तमीम इक़बाल

इंग्लैंड ने टॉस जीता चुनी पहले गेंदबाजी

Advertisment
Advertisment

पहले मैच में मिली हार के बाद मोर्तज़ा ने इन्हें ठहराया हार का दोषी 2

इंग्लैंड की टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया इंग्लैंड की टीम जिसके बाद बांग्लादेश की टीम की तरफ से ओपनिंग करने के लिए उतरे तमीम इकबाल और सौम्य सरकार ने शुरू के कुछ ओवर संभलकर खेला लेकिन इसी बीच इंग्लैंड की टीम की तरफ से खेल रहे तेज गेंदबाज किस वोक्स चोटिल होने के कारण मैदान से बाहर चले गए और फिर दुबारा गेंदबाजी करने के लिए नहीं उतरे.भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी ने दिया चौकाने वाला बयान

तमीम और मुशफिकुर रहीम ने की अच्छी बल्लेबाजी

England v Bangladesh - ICC Champions Trophy : News Photo

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश की टीम की तरफ से ओपनिंग करने आये तमीम इकबाल ने टीम के दों विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे मुसफिकर रहीम के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी की और टीम को एक अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया तमीम ने आज इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की और शतक लगाया उन्होंने आज अपने 128 रन की पारु खेली और बांग्लादेश की तरफ से चैम्पियंस ट्रॉफी में एक पारी में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए, इसके अलावा मुसफिखर रहीम ने भी 79 रन की बेहतरीन पारी खेली.

आखिरी के ओवर में खोई लय

बांग्लादेश की टीम ने आखिरी के ओवरों में तेज बल्लेबाजी नहीं कर सके जिस कारण जहाँ एक समय टीम का स्कोर 320 के पार लग रहा था तो टीम सिर्फ अपने 50 ओवर में 305 रन ही बना सकी इंग्लैंड किन तरफ से लियम प्लंकेट ने सबसे अच्छी गेंदबाजी की उन्होंने अपने 10 ओवर में 59 रन दे कर चार विकेट हासिल किये.

रॉय के आउट होने के बाद हेल्स और रूट ने संभाला

England v Bangladesh - ICC Champions Trophy : News Photo

इंग्लैंड की टीम जब इस स्कोर का पीछा करने उतरी तो टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम का पहला विकेट सिर्फ 6 रन पर ही गिर गया इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए उतरे जो रूट ने एलेक्स हेल्स के साथ मिलकर टीम को सम्भाला और 159 रन की शानदार साझेदारी की और टीम को एक मजबूत स्थिती में पहुंचा दिया हेल्स अपने शतक से सिर्फ पांच रन से चूक गए और 95 रन बनाकर आउट हो गए.आमिर सोहैल ने विराट कोहली नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी को बताया पाकिस्तान का सबसे बड़ा दुश्मन, दी बचकर रहने की सलाह

रूट ने बनाया शतक और मॉर्गन के साथ मिलकर टीम को दिलाई जीत

England v Bangladesh - ICC Champions Trophy : News Photo

हेल्स के आउट होने के बाद रूट ने कप्तान मॉर्गन के साथ मिलकर टीम को जीत तक पहुँचाया रूट ने इस मैच में बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 133 रन की पारी खेली और वहीँ कप्तान मॉर्गन ने भी शानदार नाबाद 75 रन बनाकर टीम को इस मैच में जीत दिलाकर वापस लौटे.

हमने कुछ रन कम बनायें

मैच खत्म होने के बाद बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने अपनी टीम की इस मैच में हार के बाद कहा कि “आज हमने इस मैच में 305 रन जरुर बनायें लेकिन हम इस मैच में लगभग कुछ और बनाने चाहिए थे, रूट ने आज हमारे खिलाफ काफी अच्छी बल्लेबाजी की और इस मैच को हमसे दूर लेकर चले गए.

अंतिम ओवरों में 7 विकेट हाथ में होने पर हमे रन बनाने चाहिए थे

मुर्तजा ने इस मैच में पिच के बारे में बोलते हुए कहा कि शुरू में गेंद जरुर स्विंग कर रही थी और बल्लेबाजों को अपने शॉट खेलने के लिए इस पर समय बिताना जरुरी था लेकिन जब आपके पास अंतिम के ओवरों में 7 विकेट हाथ में हो तो आपको और रन बनाने चाहिए थे हमे इस बारे में सोचने की जरूरत है और हम आने वाले मैच में एक अतिरिक्त गेंदबाज को टीम में शामिल करने की सोच रहे है.

तीसरा अम्पायर अधिक जानता है

England v Bangladesh - ICC Champions Trophy : News Photo

वहीँ इसके अलावा जब मुर्तजा से पूछा गया कि उनके ओवर में मॉर्गन के कैच को तमीम ने बताया की उन्होंने इसे बिलकुल सही तरह से पकड़ा है और उसके बाद थर्ड अम्पायर के नॉट आउट देने के बाद तमीम ने अम्पायर से जा कर उलझ गए थे तो इस पर मुर्तजा ने कहा कि तीसरा अम्पायर हमसे अधिक जानता है.