पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की लगाई लंका, एशिया कप के लिए टीम के चयन पर उठाए सवाल 1

एशिया कप 2022 के लिए अब केवल चंद ही दिन शेष रह गये हैं। इस टूर्नामेंट के लिए भारत के अलावा पाकिस्तान के भी स्कॉड का ऐलान हो चुका है जिसमें अनुभवी ऑलराउंडर शोएब मलिक के साथ गेंदबाज हसन अली को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। शोएब मलिक के बाहर होने के बाद कई क्रिकेट दिग्गजों का मानना है कि शायद अब उनके क्रिकेट करियर का भी अंत हो सकता है।

हालांकि एशिया कप के लिए पाकिस्तान चयनकर्ताओं ने जो टीम चयनित की है उसको लेकर कई दिग्गजों का मानना है कि भले ही पाकिस्तान ने अपने स्कॉड में बदलाव किये हो लेकिन अभी भी मिडिल ऑर्डर की स्थिति चिन्ताजनक है। इसी बीच, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर तौसीफ अहमद (Tauseef Ahmad) ने भी अपनी राय रखी है।

Advertisment
Advertisment

तौसीफ अहमद ने दिया बयान

Tauseef Ahmad
Tauseef Ahmad

एशिया कप 2022 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टूर्नामेंट में हसन अली और शोएब मलिक जैसे खिलाड़ियों को बाहर करने पर फैंस काफी हैरान भी हुए। हालांकि इसी बीच पूर्व क्रिकेटर तौसीफ अहमद (Tauseef Ahmad) का मानना है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एक संतुलित टीम बनाने में नाकाम रही है।

साथ ही साथ उन्होंने यह भी कह दिया की जब भी कोई बड़ी टूर्नामेंट आता है तो बोर्ड उन खिलाड़ियों के पास जाता है जिन पर कभी टीम से बाहर या संन्यास लेने की बात की जा रही थी। इसका साफ मतलब यह है कि हमारे पास कोई बैकअप नहीं हैं। मीडिया से बात करते हुए तौसीफ अहमद (Tauseef Ahmad) इसके अलावा काफी कुछ बोल गये।

एशिया कप में नहीं हैं पाक के पास बैकअप खिलाड़ी

Tauseef Ahmad on Asia Cup
Tauseef Ahmad on Asia Cup

पूर्व क्रिकेटर तौसीफ अहमद (Tauseef Ahmad) एशिया कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चयन से खुश नहीं हुए हैं। उन्होंने स्पोर्ट्स पाक टीवी पर बातचीत करते हुए कहा-

“यह रोना-धोना तो बहुत पुराना है। आपने टीम को व्यवस्थित करने की कोशिश नहीं की। वही खिलाड़ी जो कुछ साल पहले वहां थे, किसी न किसी तरह से वापसी कर रहे हैं। जब भी इस तरह का कुछ अहम टूर्नामेंट सामने आता है तो आप उन खिलाड़ियों के पास जाते हैं, जिनके बारे में आपने एक बार कहा था कि उन्हें अब क्रिकेट छोड़ दना चाहिए। इसका मतलब यह है कि आपके पास बैकअप प्लान नहीं है।”

अपने बयान को आगे बढ़ाते हुए तौसीफ अहमद (Tauseef Ahmad) कहा-

Advertisment
Advertisment

“जब तक आप सेटल नहीं हो जाते हैं, तब तक कोई मतलब नहीं है। टीम के पास साऊद शकील थे, 2-3 और भी ऐसे खिलाड़ी थे लेकिन अब वो कहां हैं?”

तौसीफ अहमद (Tauseef Ahmad) अपनी बातचीत के दौरान इस बात का भी दावा किया कि पाकिस्तान पूरे एशिया कप की जगह केवल भारत के खिलाफ अपने खेल की परवाह करता है। इस पर भी बात करते हुए उन्होंने कहा-

“हम चाहते हैं कि हमारी टीम अच्छी हो। हम सोच रहे थे कि शोएब मलिक को चुनेंगे, क्योंकि आप इस वक्त केवल इन लोगो को ही चुनेंगे। लेकिन हम वास्तव में इस बात की परवाह नहीं करते हैं। हम केवल भारत के खिलाफ उन 2-3 मैचों की पहवाह कर रहे हैं। आपको एक मजबूत योजना बनाने की आवश्यकता है।” 

27 अगस्त से शुरू होगा एशिया कप

Asia Cup 2022
Asia Cup 2022

एशिया कप का आयोजन श्रीलंका की आर्थिक और राजनीतिक तंगी को देखते हुए यूएई में स्थानंतर कर दिया गया। इस टूर्नामेंट का आगाज 27 अगस्त से होने वाला है, जिसके लिए कुछ 6 देश खेलने वाले हैं। भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान के अलावा छठी टीम का फैसला क्वालीफायर राउंड से होने वाला है। बता दें कि एशिया कप के लिए भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला 28 अगस्त को होने वाला है।