मुंबई के खिलाफ मैच हारने के साथ ही गुजरात को लगा बड़ा झटका, इन्फॉर्म खिलाड़ी हो सकता है बाकी के मैचो से बाहर 1

आज आईपीएल सीजन का 35 वाँ  मैच गुजरात लायंस और मुंबई इंडियंस के बीच गुजरात के होम ग्राउंड राजकोट मे खेला गया, इस सीजन में ये दोनों टीमे दूसरी बार भीड़ रही है, इससे पहले इस सीजन में मुंबई की टीम ने गुजरात को 6 विकेट से हरा चुकी है.वीडियो : एंड्रयू टाय ने अपने आईपीएल करियर के पहले ही मैच में रचा इतिहास

आज इस मैच में गुजरात की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और अपनी टीम में आज एक बदलाव भी किया, जिसमे इरफ़ान पठान को टीम में शामिल किया वहीँ मुंबई की टीम ने भी आज इस मैच के लिए टीम में दो बदलाव किये और टीम में क्रुनाल पंड्या और लसिथ मलिंगा को टीम में शामिल किया.रनों के मामले में विराट को पछाड़ कर टॉप पर पहुंचा गुजरात लायंस का ये स्टार खिलाड़ी

Advertisment
Advertisment

गुजरात की आज इस मैच में शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम का पहला विकेट 21 रन पर ही गिर गया इसके बाद आधी से अधिक टीम सिर्फ 14 ओवर में 96 रन पर ही पवेलियन लौट गयी थी, गुजरात की टीम ने अपने 20 ओवर में 153 रन बनायें.गुजरात लायंस की बड़ी जीत के बाद गेंदबाजों से नाखुश दिखे सुरेश रैना

मुबई की टीम जब इस स्कोर का पीछा करने उतरी तो उसकी शुरुआत अच्छी रही और टीम ने पहले 6 ओवर में 61 रन बना दिए लेकिन इस मैच में फील्डिंग के दौरान गुजरात की टीम की तरफ से इस सीजन में सबसे अच्छी गेंदबाजी करने वाले खिलाडी एंड्रयू टाय गेंद को रोकने के चक्कर में अपने दाहिने कंधे को चोटिल कर बैठे.

यहाँ पर देखिये एंड्रयू टाय को चोटिल होते हुए

https://twitter.com/sportzhindi/status/858367997349646336

Advertisment
Advertisment