भुवनेश्वर ने टेलर के विकेट को बताया अहम 1

कोलकाता, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)| न्यूजीलैंड के खिलाफ ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने पांचों बल्लेबाजों में कार्यकारी कप्तान रॉस टेलर के विकेट के अहम बताया है। भुवनेश्वर ने कीवी टीम की पहली पारी में 33 रनों पर पांच विकेट लेकर मेहमानों को बैकफुट पर ला दिया।

मैच के बाद भुवनेश्वर ने कहा, “रॉस टेलर के विकेट ने मुझे सबसे ज्यादा सुकून दिया।”

Advertisment
Advertisment

उमेश यादव की जगह टीम में शामिल किए गए भुवनेश्वर ने ईडन की पिच पर मौजूद घांस का सही फायदा उठाते हुए भारत को मेहमानों पर हावी होने का मौका दिया।

यह भी पढ़े: कोलकाता टेस्ट में भुवनेश्वर के आगे कीवी बल्लेबाजों ने टेके घुटने

भुवनेश्वर से जब पूछा गया कि क्या उन पर अतिरिक्त दबाव था, तो उनका कहना था, “मेरे ऊपर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं था। मैंने जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे मैं खुश हूं। पिच में गेंदबाजों के लिए काफी कुछ था और मैंने उसका फायदा उठाया।”

मैच के बाद भारतीय विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने भी भुवनेश्वर की तारीफ की।

Advertisment
Advertisment

साहा ने कहा, “उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की। विकेट गेंदबाजों की मददगार थी और मेरा मानना है कि उन्होंने जिस तरह से अपने काम को अंजाम दिया वह लाजबाव था। (मोहम्मद) समी, एश (रविचन्द्रन अश्विन) और जड्डू (रविन्द्र जडेजा) ने भी अच्छी गेंदबाजी की।”