NZ v IND: पहली पारी में बिखरी बिखरी नजर आई कीवी टीम मात्र 235 पर हुई ऑल आउट, शमी ने ली 4 विकेट 1

न्यूजीलैंड और भारत के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च में शनिवार से शुरू हुआ। शनिवार से खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में रविवार को दूसरे दिन एक बहुत ही जबरदस्त खेल का  नजारा देखने को मिला जहां भारतीय टीम ने एक बार फिर से वापसी कर ली है और मेजबान न्यूजीलैंड को दबाव में ला दिया है।

चायकाल तक न्यूजीलैंड की पहली पारी 235 रन के स्कोर पर सिमटी

दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और न्यूजीलैंड की पहली पारी को पूरी तरह से झकझोर कर रख दिया और दूसरे दिन चायकाल तक न्यूजीलैंड की पहली पारी 235 रन के स्कोर पर सिमटी।

Advertisment
Advertisment

NZ v IND: पहली पारी में बिखरी बिखरी नजर आई कीवी टीम मात्र 235 पर हुई ऑल आउट, शमी ने ली 4 विकेट 2

क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन टॉस हारने के बाद भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 242 रनों का स्कोर किया था। जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने पहले दिन के खेल के खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 63 रन बना लिए थे।

लंच से आगे खेलना शुरू किया न्यूजीलैंड ने

न्यूजीलैंड एक बार फिर से इस मैच में हावी नजर आ रहा था लेकिन दूसरे दिन कहानी लंच तक पूरी तरह से बदल गई। भारतीय टीम के गेंदबाजों ने दूसरे दिन की शुरुआत से ही शानदार गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की पारी को लंच तक 5 विकेट पर 142 रन के स्कोर पर ले आए।

NZ v IND: पहली पारी में बिखरी बिखरी नजर आई कीवी टीम मात्र 235 पर हुई ऑल आउट, शमी ने ली 4 विकेट 3

Advertisment
Advertisment

लंच से पहले दूसरे दिन भारतीय टीम की गेंदबाजी एक अलग ही स्तर पर देखने को मिली। इसी क्रम को जारी रखते हुए लंच के बाद भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक ही ओवर में न्यूजीलैंड को दो झटके देने हुए स्कोर को 153 के स्कोर पर ही 7वां झटका दे डाला।

काइल जैमीसन ने एक बार फिर से अपनी बल्लेबाजी से किया प्रभावित

यहां से भारतीय टीम और फैंस दोनों ने ही भारत की बड़ी बढ़त के बारे में सोच लिया था। इसके बाद कोलिन डी ग्रैंडहोम और काइल जैमीसन ने 24 रन जोड़े लेकिन 177 के स्कोर पर ग्रैंडहोम साथ छोड़ चले गए। इसके बाद तो मैच में औपचारिकता ही लग रही थी, क्योंकि अब कोई बल्लेबाज नहीं बचा था।

NZ v IND: पहली पारी में बिखरी बिखरी नजर आई कीवी टीम मात्र 235 पर हुई ऑल आउट, शमी ने ली 4 विकेट 4

यहां से एक बार फिर से काइल जैमीसन ने अपने पैर जमा दिए और नील वेगनर के साथ मिलकर भारतीय गेंदबजों को परेशान करना शुरू कर दिया। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने आपस में 51 रन जोड़ डाले। जिसके बाद 21 रन बनाकर वेगनर मोहम्मद शमी का शिकार बने।

न्यूजीलैंड की पारी को 235 रन पर निपटाकर भारत ने ली 7 रनों की बढ़त

नील वेगनर ने अच्छी बल्लेबाजी की और काइल जैमीसन का भरपूर साथ दिया। वेनगर के आउट होने के बाद ट्रेंट बोल्ट बल्लेबाजी करने पहुंचे लेकिन वेगनर के साथ जोड़ी टूटने के बाद जैमीसन भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और 49 रन बनाकर शमी का शिकार बने। इस तरह से न्यूजीलैंड की पारी 235 रनों पर सिमटी और भारत को 7 रनों की मनोवैज्ञानिक बढ़त मिली।

NZ v IND: पहली पारी में बिखरी बिखरी नजर आई कीवी टीम मात्र 235 पर हुई ऑल आउट, शमी ने ली 4 विकेट 5

NZ v IND: पहली पारी में बिखरी बिखरी नजर आई कीवी टीम मात्र 235 पर हुई ऑल आउट, शमी ने ली 4 विकेट 6